संसद परिसर में बुधवार, 4 दिसंबर को एक अलग तरह का माहौल देखने को मिला. जब कुछ महिला सांसद वायनाड सांसद प्रियंका गांधी से हाथ मिलाने लगीं. महिला सांसदों ने हाथ मिलाते हुए प्रियंका गांधी से जय श्री राम कहा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आए वीडियो में कुछ महिलाएं संसद परिसर में प्रियंका गांधी से मुलाकात करती नजर आ रही हैं. जब प्रियंका गांधी उनसे हाथ मिला रही थीं. इस दौरान महिला सांसदों ने उनसे जय श्री राम कहा.
नई दिल्ली: संसद परिसर में बुधवार, 4 दिसंबर को एक अलग तरह का माहौल देखने को मिला. जब कुछ महिला सांसद वायनाड सांसद प्रियंका गांधी से हाथ मिलाने लगीं. महिला सांसदों ने हाथ मिलाते हुए प्रियंका गांधी से जय श्री राम कहा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आए वीडियो में कुछ महिलाएं संसद परिसर में प्रियंका गांधी से मुलाकात करती नजर आ रही हैं. जब प्रियंका गांधी उनसे हाथ मिला रही थीं. इस दौरान महिला सांसदों ने उनसे जय श्री राम कहा.
वहीं इस पर प्रियंका ने पहले तो उन्हें जय हिंद से जवाब दिया और फिर कहा कि सुनो, हम महिलाएं हैं इसलिए जय सियाराम. सीता को मत छोड़ो. प्रियंका गांधी के ऐसा कहने पर महिला सांसद भी मुस्कुराती नजर आईं. इस वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत समेत कई कांग्रेस नेताओं ने भी पोस्ट किया है. सुप्रिया श्रीनेत ने की प्रियंका गांधी की तारीफ, कहा- जय सियाराम. हम महिलाएं हैं, सीता को मत छोड़ो.” प्रियंका गांधी ने महिला सांसदों के जय श्री राम अभिवादन का जवाब देते हुए उन्हें माता सीता की याद दिलाई, जिनके बिना भगवान राम का नाम अधूरा है.
“जय सियाराम 🙏
हम महिलायें हैं, सीता को मत छोड़ो”महिला सांसदों के जय श्रीराम अभिवादन का जवाब @priyankagandhi जी ने उस माँ सीता की याद दिला कर दिया, जिनके बिना भगवान राम का नाम अधूरा है”
👏👏👏 pic.twitter.com/Dt2uF7hLga
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 4, 2024
वहीं पहली बार सांसद बनने के बाद प्रियंका गांधी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. उन्होंने सरकार से अपनी पहली मांग में भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता मांगी है. साथ ही सरकार की योजना के बारे में जानकारी ली. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि वायनाड के लोगों को आर्थिक मदद नहीं मिली है. उन्हें बहुत कम समर्थन मिला है. मैं सरकार से वायनाड के लिए कार्ययोजना के बारे में जानना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें: पप्पू यादव क्या लॉरेस से डर गए! पद से रिजाइन देने की कही बात, सरकार को भी दी चुनौती