प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने पूछा कि उनके भाई को संसद में प्रवेश करने से किसने रोका? प्रियंका ने कहा कि ये अमित शाह को बचाने के लिए बीजेपी की नई साजिश है.
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में हर दिन नए राजनीतिक विवाद सामने आ रहे हैं और सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. इस बीच गुरुवार को संसद में धक्का-मुक्की कांड के रूप में एक नए तरह का विवाद सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धक्का-मुक्की कांड में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का पहला बयान आया है।
वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने पूछा कि उनके भाई को संसद में प्रवेश करने से किसने रोका? प्रियंका ने कहा कि ये अमित शाह को बचाने के लिए बीजेपी की नई साजिश है.
प्रियंका गांधी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि मेरी आंखों के सामने उन्होंने हमारे पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को धक्का देकर गिरा दिया. बहरहाल, संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना पर सियासी घमासान मचा हुआ है और मामला बढ़ता जा रहा है. अब देखना यह है कि इस घटना पर आगे क्या सामने आता है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर महिला सांसद ने लगाये आरोप, शारीरिक निकटता करीब थी, आंखों से निकले आंसू