नई दिल्ली. उन्नाव और कठुआ गैंगरेप मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार आधी रात को पार्टी मुख्यालय से इंडिया गेट तक विरोध मार्च निकाला. राहुल के अलावा प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल समेत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तमाम नेता शामिल हुए. लेकिन इस विरोध मार्च के दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल की बहन प्रियंका वाड्रा के साथ धक्का-मुक्की की. प्रियंका गांधी के साथ उनकी 15 साल की बेटी मिराया वाड्रा भी थीं, जो जम्मू-कश्मीर और यूपी में हुए भयावह रेपकांड के विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुई थीं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एेसा शर्मनाक बर्ताव देखकर प्रियंका गांधी तैश में आ गईं और उन्होंने उनसे कहा कि या तो वे ठीक से चलें या वहां से चले जाएं.प्रियंका को कहते सुना गया, ”सब चुपचाप से खड़े होकर चलेंगे, जिसको धक्का मारना है घर चला जाए”.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हिरासत में ले लिया है. सीबीआई ने शुक्रवार तड़के विधायक को उनके इंदिरानगर स्थित आवास से हिरासत में लिया. सीबीआई फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने जांच हाथ में आने के बाद गुरुवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.
विधायक को सीबीआई कार्यालय ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. सीबीआई टीम ने एसआईटी को भी तलब किया है, जो उन्हें इस मामले में जुड़े अब तक के दस्तावेज सौंपेगी. भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
उन्नाव रेप केस: आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को CBI ने किया गिरफ्तार
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…