Priyanka Gandhi Fulfilled Sonbhadra Victims Promise: 17 जुलाई को सोनभद्र के उम्भा में हुए खूनी संघर्ष में 10 लोगों को मौत और कई लोग घायल हो गए थे. कांग्रेस महासचिव प्रिंयंका गांधी ने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों की आर्थिक मदद का वादा किया थी. शनिवार को कांग्रेस पार्टी की एक टीम सोनभद्र पहुंची और पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी. बता दें कि प्रियंका गांधी के सोनभद्र जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था और उन्हें मिर्जापुर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
नई दिल्ली. Priyanka Gandhi Fulfilled Sonbhadra Victims Promise: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने सोनभद्र में हुए नरसंहार के पीड़ितों को किए गए वादे को पूरा कर दिया. शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बाज़ीराव खड़े और अन्य नेताओं की टीम सोनभद्र पहुंची और सोनभद्र नरसंहार में मारे गए आदिवासियों के परिवार को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद की गई. इसकी जानकारी खुद प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने सोनभद्र घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद करने का वादा किया था.
दरअसल सोनभद्र के उम्भा में 17 जुलाई को जमीन विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष में 10 लोगों की मौत हो गई थी और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इसके बाद प्रियंका गांधी ने पीड़ितों से मुलकात कर आर्थिक सहायता करने का आश्वासन दिया था. कांग्रेस की ओर से कल एक टीम सोनभद्र पहुंची और पीड़ितों को सहायता राशि के चेक वितरित किए. शनिवार शाम को खुद प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘सोनभद्र में नरसंहार के बाद मेरी कोशिश थी कि वहां के लोगों की आवाज सुनी जाए। उन्हें एहसास हो कि वे अकेले नहीं हैं, लोग उनके साथ हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने मिलकर उनका दुख बांटने की कोशिश की और आर्थिक मदद की भी घोषणा की. आज कांग्रेस के नेताओं ने उम्भा गांव जाकर आर्थिक सहायता के चेक पीड़ितों को दिए.’
सोनभद्र में नरसंहार के बाद मेरी कोशिश थी कि वहाँ के लोगों की आवाज सुनी जाय। उन्हें एहसास हो कि वो अकेले नहीं हैं, लोग उनके साथ हैं।
मैंने मिलकर उनका दुःख बाँटने की कोशिश की और आर्थिक मदद की भी घोषणा की। आज कांग्रेस के नेताओं ने उभ्भा जाकर आर्थिक सहायता के चेक पीड़ितों को दिए। pic.twitter.com/ram7W6YSxF
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 27, 2019
सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मिलने पर हुआ था बवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 19 जुलाई को सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों से मिलने के लिए निकल पड़ी थीं. इस दौरान उन्होंने घटना में घायल लोगों से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर मुलाकात की और सोनभद्र के लिए रवाना हो गईं. लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें मिर्जापुर के नारायणपुर में ही रोककर हिरासत में ले लिया था. प्रशासन के रोकने पर प्रियंका गांधी धरने पर बैठ गई और उन्हें चुनार ले जाया गया, जहां पर उन्होंने पीड़त परिवारों से मुलाकत की और मदद का वादा किया था.