Priyanka Gandhi First Tweet: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर पर पहली बार दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा है ‘साबरमती की प्रतिष्ठा आज भी कायम है’. वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा ’मैं हिसां के खिलाफ हूं क्योंकि जब यह अच्छे के लिए होती है तो वह अच्छाई अस्थाई होती है. लेकिन बुरी चीजें स्थाई के लिए होती हैं. मालूम हो कुछ दिन पहले ही प्रियंका गांधी वाड्रा ट्विटर पर आई हैं और यह उनका पहला ट्वीट है.
अहमदाबाद. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पहुंची. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर पर पहली बार दो ट्वीट किए है. पहले ट्वीट में प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा है ‘साबरमती की प्रतिष्ठा आज भी कायम है’. वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा ’मैं हिसां के खिलाफ हूं क्योंकि जब यह अच्छे के लिए होती है तो वह अच्छाई अस्थाई होती है. लेकिन बुरी चीजें स्थाई के लिए होती हैं. मालूम हो कुछ दिन पहले ही प्रियंका गांधी वाड्रा ट्विटर पर आई हैं और यह उनका पहला ट्वीट है.
बता दें प्रियंका गाधी वाड्रा ने कुछ महीने पहले ही सक्रिय राजनीति में कदम रखा है, जिसके बाद उन्हें वेस्ट यूपी का कार्यभार सौपा गया है. राजनीति में आने के बाद प्रियंका गांधी कई रैली कर चुकी हैं. जिसके बाद प्रियंका गांधी मंगलवार को अहमदाबाद पहुंची और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया. इस रैली में प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना शाधा.
उन्होंने कहा कि देश के चारों तरफ नफरत फैलाई जा रही है. जिसके लिए सभी को एक साथ मिल कर मुकाबला करना है. उन्होंने कहा कि पहली बार गुजरात आई हूं. इस साबरमती आश्रम से देश की सबसे पहली लड़ाई शुरू हुई थी. यह देश, आपसी प्यार से बना है आज हमारे देश में जो हो रहा है उसे देखकर बड़ा दुख होता है. प्रियंका गांधी ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि आपका एक वोट एक हथियार है. आपकी जागरूकता ही इस देश के मुद्दों को आगे ला सकती है.उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि आपके सामने बड़ी बड़ी बाते करने वालों से पूछे की 15 लाख कहां गए. महिलाओं की सुरक्षा का क्या हुआ? आपकी जागरुकता ही इस देश को आगे ले जाएगी.