UPSC Scam: पिछले कुछ दिनों से संघ लोक सेवा आयोग सवालों के घेरों में है। फर्जी रिजर्वेशन सर्टिफिकेट से लेकर अन्य कई मुद्दों पर यूपीएससी को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है। ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के फर्जीवाड़े में प्रतिष्ठित परीक्षा को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसे लेकर सरकार से जवाब मांगा है।
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि UPSC देश की सबसे नामी परीक्षा है और उससे निकले लोग शासन व्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ होते हैं। देश के करोड़ों लोगों का भरोसा और हमारे रोजमर्रा के शासन-प्रशासन का कामकाज इस संस्था की पेशेवर प्रणाली से जुड़ा है। मैंने खुद देखा है कि इस परीक्षा के लिए युवा कितनी मेहनत, आँखों में ढेर सारे सपने लिए और दिल में लगन के साथ तैयारियां करते हैं।
प्रियंका ने आगे कहा कि UPSC की प्रक्रियाओं में गड़बड़ी की खबरें बहुत हैरान करने वाली हैं। इस महत्वपूर्ण चयन प्रक्रिया में हुई एक भी गड़बड़ी बड़े सवाल खड़े करती है और लाखों युवाओं के सपनों और उनके विश्वास पर चोट करती है। नकली सर्टिफिकेट का सिस्टम SC, ST, OBC, विकलांग व EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलने वाले मौके पर चोट करता है। क्या सर्टिफिकेट जाँचने की कोई ठोस संस्थागत प्रणाली विकसित नहीं की जा सकती? UPSC से जुड़े सवाल इस देश के शासन-प्रशासन के प्रति भरोसे और हमारे करोड़ों युवाओं के सपनों से जुड़े सवाल हैं। इस पर सरकार से जवाब आना जरूरी है।
यूपी में सीएम योगी ने चला ब्रह्मास्त्र… अब उप-चुनाव में भाजपा की जीत तय समझो!
इस साल जून में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन के लिए…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…