Inkhabar logo
Google News
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर प्रियंका गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये हमले स्वीकार नहीं

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर प्रियंका गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये हमले स्वीकार नहीं

नई दिल्ली : बांग्लादेश में हिंदुओं एंव अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचारों को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर होने वाले हमले की खबरें विचलित करने वाली हैं.

उन्होंने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले स्वीकार नहीं है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश में जल्द हालात ठीक हो जाएंगे, और वहां की नवनिर्वाचित सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म के सभी लोगों के लिए सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करेगी.

हिंदुओं का हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से इस्तीफा देने और दक्षिण एशियाई देश में आरक्षण के मुद्दे पर हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद चिंता में है. रविवार को हिंदू समुदाय के लोग बंदरगाह शहर चटगांव में बड़ी संख्या में सड़कों पर निकले और अपने जीवन, संपत्ति और पूजा स्थलों की सुरक्षा की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘बांग्लादेश हमारी मातृभूमि है .हम कही नहीं जाएंगे.

संयुक्त राष्ट्र ने दिया ध्यान

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हिंसा की खबरें आईं. इस पर संयुक्त राष्ट्र ने भी ध्यान दिया है और वहां के मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम बांग्लादेशी सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने को कहा है.

ये भी पढ़े :Kolkata Rape Case: ममता बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान, कहा हम इस केस को जल्द सीबीआई को सौंप देंगे

Tags

bangladesh crisiscongresshindi newsPriyanka Gandhi On Bangladeshi Hindu
विज्ञापन