नई दिल्ली. priyanka gandhi attack on modi बीते दिनों देशभर में दिवाली के मौके परे मोदी सरकार ने आम जनता को राहत की खबर दी थी. बता दें कि मोदी सरकार ने पेट्रोल पर पांच और डीजल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. ऐसे में जहाँ आम जनता ने राहत की […]
नई दिल्ली. priyanka gandhi attack on modi बीते दिनों देशभर में दिवाली के मौके परे मोदी सरकार ने आम जनता को राहत की खबर दी थी. बता दें कि मोदी सरकार ने पेट्रोल पर पांच और डीजल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. ऐसे में जहाँ आम जनता ने राहत की सांस ली है वहीं विपक्षी दल एक बार फिर से सरकार को घेरते नज़र आए हैं. इससे पहले कल कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर पीएम मोदी को घेरा था और ट्वीट कर कहा था कि ‘‘दीपावली है. महंगाई चरम पर है. यह व्यंग्य की बात नहीं है. काश, मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता.’’
प्रियंका ने ट्वीट किया, ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है. वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है. बता दें कि कीमत करने के सरकार के फैसले से पहले भी प्रियंका गाँधी ने इस तरह मोदी सरकार पर तंज कसा था. उस समय प्रियंका गाँधी ने ट्वीट कर कहा था कि त्यौहार का समय है. महंगाई से आमजन परेशान हैं. भाजपा सरकार की लूट वाली सोच ने त्यौहार से पहले महंगाई कम करने की बजाय गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, तेल, सब्जी के दाम आसमान पर पहुंचा दिए. चुनाव के समय भाजपा 1-2 रू घटाकर जनता के बीच जाएगी, तब उसे करारा जवाब मिलेगा. जनता माफ नहीं करेगी.
ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है।
वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है।#PetrolDieselPrice
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 4, 2021