नई दिल्ली: केरल के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव जीतकर प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को संसद पहुंचीं। सुबह जब वह अपने घर से बाहर निकलीं तो कांग्रेसियों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. जब प्रियंका गांधी केरल की पारंपरिक (कासावा) साड़ी पहने नजर आईं तो सभी की निगाहें उन्हीं पर टिक गईं।
वायनाड से चार लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर संसद पहुंची गांधी परिवार की बेटी प्रियंका आज सांसद पद की शपथ लेने पहुंचीं, उनके साथ उनके सांसद भाई राहुल गांधी और सांसद मां प्रियंका गांधी भी थीं. बहन जब संसद पहुंची तो खुश भाई राहुल गांधी बहन प्रियंका की फोटो लेते दिखे. प्रियंका गांधी भाई राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चलते हुए नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी ने हाथ में भारतीय संविधान की प्रति लेकर लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली.
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आमतौर पर अपनी रैलियों में भारतीय संविधान की लाल रंग की प्रति लेकर चलते हैं, हाल ही में महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में भी राहुल गांधी अपने भाषण के दौरान संविधान की प्रति हाथ में लेकर लहराते दिखे थे.
इसके जरिए राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से ‘संविधान की रक्षा’ के लिए आंदोलन का आह्वान करते हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रियंका गांधी को केरल की साड़ी में देखकर खुशी जताई और कहा, “मैं खुश हूं क्योंकि हमने उनके लिए प्रचार किया। मुझे खुशी है कि वह जीत गईं। आप देख सकते हैं, उन्होंने केरल का बहुत अच्छे से प्रतिनिधित्व किया।” उन्होंने साड़ी पहनी हुई है.
ये भी पढ़ें: महिला से कहा दिखा दीजिए, कपड़े उतारिए… बीजेपी का डूब रहा नाम, नेता कर रहे ऐसा काम!
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…