मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक लेख लिखने पर राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। सोमवार यानी 11 दिसंबर को शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi on Sanjay Raut FIR) ने इस पर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार इतनी तानाशाह हो गई […]
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक लेख लिखने पर राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। सोमवार यानी 11 दिसंबर को शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi on Sanjay Raut FIR) ने इस पर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार इतनी तानाशाह हो गई है कि उनके खिलाफ बोलने पर केस दर्ज हो जा रहा है।
शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi on Sanjay Raut FIR) ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार तानाशाह हो गई है। इनके खिलाफ कोई बोलता है तो उसपर केस दर्ज करा दिया जाता है। कोई इनके खिलाफ मुद्दा उठाता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है। इसके साथ ही शिवसेना सांसद ने आरोप लगाया कि ईडी, सीबीआई और आईटी को हथियार बनाकर विपक्ष को चुप कराने का काम किया जा रहा है। प्रियंका ने कहा कि ‘सामना’ का संपादकीय जनता को आईना दिखाता है और हमेशा से प्रखरता से बोलता आया है। ऐसी शिकायतों से हम नहीं डरने वाले हैं। सरकार को आईना दिखाने का काम हम करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे।
दरअसल शिवसेना पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक लेख लिखने के आरोप में शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के खिलाफ महाराष्ट्र के यवतमाल में पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि भाजपा के यवतमाल के संयोजक नितिन भुटाडा ने 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखने पर ‘सामना’ अखबार के कार्यकारी संपादक राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजय राउत के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 505 (2) और 124 (ए) के तहत मामला दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, दीया और बैरवा डिप्टी सीएम