नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल में पहली रात गुजरी। बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को तिहाड़ में विचाराधीन कैदी संख्या 670 दिया गया है। उनको सोमवार रात जेल में घर से आया हुआ खाना दिया गया। खबरों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल को जेल में बेचैनी हो सकती है, क्योंकि उनके लिए ये एक नई जगह है। बता दें कि उनको तिहाड़ के जेल नंबर 2 के वार्ड नंबर 3 में रखा गया है। यहां उनके लिए एक छोटी सी बैरक है, जो लगभग 14 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा है। इसी में टॉयलेट भी बना हुआ है। ऐसे में वहां रहना, खाना तथा सोना इतना आसान नहीं होता है।
सफेद शर्ट पहने मुख्यमंत्री केजरीवाल सोमवार शाम करीब 4.45 बजे तिहाड़ जेल परिसर पहुंचे और रिकॉर्ड के लिए उनकी तस्वीर खींची गई। इसके बाद जेल सुरक्षाकर्मियों द्वारा उनकी और उनके सारे सामान की भी जांच की गई, जिसके बाद उनको तिहाड़ के जेल नंबर 2 में ले जाया गया।
खबरों के मुताबिक, जेल नंबर 2 में मुख्यमंत्री केजरीवाल के बैरेक में सीमेंट का बनाया हुआ एक चबूतरा है, जिस पर बिछाने के लिए एक चादर, ओढ़ने के लिए कंबल तथा एक तकिया दिया जाता है। इसके अलावा कैदी को 2 बाल्टी दी जाती है, एक बाल्टी में पीने का पानी रखा जाता है और दूसरी बाल्टी नहाने या कपड़ा धोने का पानी रखने के काम आती है। साथ ही एक जग भी दिया जाता है।
बिबेक और सृजना का आखिरी वीडियो, जो 1 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था,…
ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र…
इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए AI-आधारित वीडियो एडिटिंग टूल पेश करने जा रही है. इंस्टाग्राम के…
बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने 2024 में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल में सफलता की…
मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मचने से4 बुजुर्ग महिलाएं घायल हो…
रामदेव जी ने लिवर की हर बीमारी से बचने के लिए एक ऐसा कारगर उपाय…