स्कूल में यूनीफॉर्म पहन कर नहीं पहुंचा छात्र, प्रिंसिपल ने दी खौफनाक सजा

कानपुर के एक विद्यालय में यूनीफॉर्म न पहन के जाने पर स्कूल स्टाफ छात्र से इतनी बेरहमी से पेश आया जिसे पढ़ कर आपकी भी रूह कांप उठेगी. इस घटना ने यूपी सरकार के स्कूलों में सुरक्षित माहौल के दावों पर सवाल खड़ें कर दिए हैं.

Advertisement
स्कूल में यूनीफॉर्म पहन कर नहीं पहुंचा छात्र, प्रिंसिपल ने दी खौफनाक सजा

Aanchal Pandey

  • November 18, 2017 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कानपुरः स्कूलों में छात्रों पर शिक्षकों द्वारा बेरहमी से पेश आने की खबर आती रहती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रिंसिपल पर 11वीं कक्षा के एक छात्र के टांगों पर कैची चलाने का आरोप है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्कूल में यूनीफॉर्म की जगह जींस की पैंट पहन के जाने पर छात्र को लहूलुहान कर दिया. एजेंसी के मुताबिक जींस काटने के चक्कर में छात्र की टांगों पर कैंची चला दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. सुरक्षा व्यवस्था का दावा करने वाली यूपी सरकार के दावों पर इस घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक, न तो कोई माफी आई है और न ही कोई स्पष्टीकरण दिया गया है.
एएनआई की मानें तो छात्र स्कूल यूनीफार्म की जगह जींस की पैंट पहन के स्कूल चला गया था. इस बात से नाराज प्रिंसिपल ने सजा के तौर पर उसकी पहनी हुई जींस उसके पहने-पहने ही काट दी, जींस कैंची से काटने की कोशिश मे युवक पैर भी बुरी तरह कट गए. मामले की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है.
जख्मी छात्र के पिता विनोद पाल का कहना है कि यदि स्कूल को बच्चे के स्कूल ड्रेस न पहनने पर आपत्ति थी ही तो वे उसे वापस भेज देते लेकिन इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. पिता का कहना है, स्कूल मैनेजर ने यूनिफॉर्म पहन कर न आने के युवक के कारण को अनसुना कर दिया और यह बेहद दर्दनाक सजा दे डाली. उन्होंने कहा मेरे बेटे ने कई बार माफी भी मांगी लेकिन स्कूल स्टाफ ने उसकी एक न सुनी और बेरहमी से उसके जींस पर कैंची चला दी जिससे वह बुरी तहर जख्मी हो गया. स्कूलों के ऐसे रवैये लगातार सामने आते रहते हैं लेकिन राज्य सरकारें बातों और पुलिस केस दर्ज करने के अलावा कुछ नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें- प्रद्युम्न हत्याकांड: CBI ने रिक्रिएट किया क्राइम सीन, नाबालिग छात्र ने कबूला जुर्म

यह भी पढ़ें- प्रद्युम्न मर्डर केसः आरोपी छात्र को 3 दिन की CBI कस्टडी, एजेंसी ने पूछताछ के लिए मांगे थे 6 दिन

 

Tags

Advertisement