फेसबुक पोस्ट के जरिए मध्यप्रदेश से कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्या सिंधिया को हत्या की धमकी देने वाले भाजपा विधायक उमा देवी के बेटे प्रिंसदीप लालचंद खटीक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. प्रिंसदीप ने फेसबुक पर लिखा था कि- ‘यदि सिंधिया यहां आते हैं तो मैं उन्हें गोली मार दूंगा.’
नई दिल्ली. एक फेसबुक पोस्ट के जरिए मध्यप्रदेश से कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्या सिंधिया को जान मारने की धमकी देने वाले भाजपा विधायक उमा देवी के बेटे प्रिंसदीप लालचंद खटीक गिरफ़्तार कर लिया गया है. दरअसल प्रिंसदीप ने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट में लिखा था कि ‘यदि सिंधिया यहां आते हैं तो मैं उन्हें गोली मार दूंगा.’ उमा देवी ने अपने बेटे की इस हरकत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि उसकी गिरफ्तारी होनी ही चाहिए. उमा राज्य के दमोह जिले के विधानसभा क्षेत्र हटा से भाजपा की विधायक हैं. वहीं प्रिंसदीप के इस पोस्ट को बीजेपी की बौखलाहट बताते हुए कांग्रेस ने सिंधिया की सुरक्षा बढ़ाने की मांग रखी है.
अपने बेटे प्रिंसदीप की इस हरकत पर उमा देवी ने कहा कि ‘यह बेहद गलत व्यवहार है… उसे (मेरे बेटे को) जेल जाना ही होगा… मैं खुद उसे पुलिस स्टेशन लेकर आई हूं… मेरी पार्टी का इस हरकत से कोई लेना-देना नहीं है’.
इसके अलावा न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए उमा ने कहा कि ‘यह फेसबुर पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण है, सिंधिया सम्मानीय सांसद हैं, इस तरह की पोस्ट नहीं की जानी चाहिए. बेटे ने यह पोस्ट क्यों की है, इसका वे पता कर रही हैं. वे इस पोस्ट को हटाने को कहेंगी. प्रिंसदीप मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान पर भी अनर्गल टिप्पणी कर चुका है.’
दिल्ली में नाबालिग लड़की से यौन शोषण के मामले में बाबा नब्बे भगत मंदिर से गिरफ्तार
हरियाणाः गुरुग्राम में BBA स्टूडेंट ने 7वीं की छात्रा से सोसायटी के बेसमेंट में किया रेप