Inkhabar logo
Google News
प्रधानमंत्री का यूक्रेन दौरा आज से शुरू, मोदी-जेलेंस्की की मुलाकात पर टिकी दुनिया की नजर

प्रधानमंत्री का यूक्रेन दौरा आज से शुरू, मोदी-जेलेंस्की की मुलाकात पर टिकी दुनिया की नजर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज युक्रेन पहुंचेंगे। पीएम का यह दौरा बेहद खास होने वाला है क्योंकि वो भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जो कीव जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब रूस और युक्रेन के बीच संघर्ष जारी है। प्रधानमंत्री युक्रेन की धरती से शांति का आवाह्न कर सकते हैं। इससे पहले पौलेंड में भी उन्होंने शांति का जिक्र किया था।

भारतीयों में उत्साह

पीएम मोदी 10 घंटे ट्रेन में सफर करके यूक्रेन पहुंचेंगे। पीएम की यात्रा को लेकर युक्रेन में रहने वाले भारतीय काफी उत्साहित है। जिस होटल में प्रधानमंत्री रुकेंगे, उसके बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो रखे हैं। राजधानी कीव पहुंचने पर प्रधानमंत्री यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेंलेंस्की से मुलाकात करेंगे। बैठक के दौरान दोनों नेता रक्षा, आर्थिक साझेदारी और वैज्ञानिक विकास के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा कर सकते हैं।

क्यों अहम है युक्रेन यात्रा

पीएम की यूक्रेन यात्रा भारत की विदेश नीति में अहम साबित हो सकती है। भारत और रूस के बीच हमेशा से ऐतिहासिक संबंध रहे हैं। अभी रूस और युक्रेन के बीच जंग जारी है, ऐसे में पीएम की यात्रा पश्चिमी देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। साथ ही साथ यूक्रेन यात्रा से मोदी दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत संवाद और कूटनीति के द्वारा संघर्ष को समाप्त करने पर जोर देता है।

Tags

hindi newslatest newsModi-Zelensky meetingPrime Minister Ukraine visitWorld News
विज्ञापन