J-k और हरियाणा में आज से दंगल शुरू, डोडा-कुरुक्षेत्र में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधनसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम बीजेपी के लिए जम्मू कश्मीर से चुनावी शंखनाद करेंगे। आज दोपहर 1 बजे के करीब डोडा में पीएम की रैली है। इसके बाद वो हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रैली करेंगे। पीएम के जम्मू कश्मीर दौरे को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

4 दशक बाद डोडा में पीएम की रैली

डोडा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में पीएम की रैली होगी। इस दौरान वो चिनाब घाटी के तीन जिलों डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की आठ विधानसभा सीटों को साधेंगे। इससे पहले 2014 में प्रधानमंत्री ने किश्तवाड़ में रैली को संबोधित किया था। बता दें कि चार दशक बाद डोडा में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की रैली होगी। इससे पहले आखिरी बार 1982 में हुई थी।

हरियाणा में भी दंगल शुरू

डोडा में रैली करने के बाद प्रधानमंत्री हरियाणा पहुंचेंगे। कुरुक्षेत्र में साढ़े 4 बजे के करीब पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम इस रैली के द्वारा 6 जिले के 23 प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। सीएम नायब सैनी ने शुक्रवार को लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। इससे पहले पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने रैली स्थल का जायजा लिया।

हरियाणा और J-K में चुनाव

विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को है। बीजेपी की नजर लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने पर है। वहीं 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान है। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और अंतिम चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गणना 8 अक्टूबर को होगी।

 

Tags

Haryana ElectionHaryana Election 2024Jammu Kashmir Election 2024narendra modi
विज्ञापन