प्रधानमंत्री जी यह शोभा नहीं देता… दिल्ली आबकारी मामले पर CM केजरीवाल का हमला

नई दिल्ली: दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाला मामले में अब नया मोड़ आ गया है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नाम ED द्वारा गलती से चार्जशीट में आने को लेकर आम आदमी पार्टी अब केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

AAP का दावा ED ने मानी गलती

दरअसल सीएम केजरीवाल के साथ-साथ पूरी आम आदमी पार्टी इस समय ये दावा कर रही है कि प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह का नाम चार्जशीट में गलती से डाल दिया था. आम आदमी पार्टी का कहना है कि खुद ED ने ये बात मानी है कि उनसे इस मामले में गलती हो गई है. इन्हीं दावों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने ED और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पूरे शराब घोटाले को ही झूठा करार दिया है. गौरतलब है कि बुधवार सुबह से ही आम आदमी पार्टी ये दावा कर रही है कि ED ने संजय सिंह का नाम गलती से चार्जशीट में शामिल करने के मामले में अपनी गलती मांग ली है.

क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है?

इस से साफ़ है कि पूरा केस फ़र्ज़ी है। केवल गंदी राजनीति के तहत देश की सबसे ईमानदार पार्टी को बदनाम करने और सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली पार्टी को रोकने के लिए प्रधान मंत्री जी ऐसा कर रहे हैं। उन्हें ये शोभा नहीं देता। https://t.co/xu5kywg5Fz

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 3, 2023

 

सीएम केजरीवाल ने किया हमला

इसी कड़ी में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है?” इस से साफ है कि यह पूरा केस ही फर्जी है. सिर्फ गंदी राजनीति के लिए देश की सबसे ईमानदार पार्टी को बदनाम करने की कोशिश है. सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जी ऐसा कर रहे हैं और यह उन्हें शोभा नहीं देता.

संजय सिंह ने क्या कहा

संजय सिंह का दावा है कि उन्हें ईडी की तरफ से खत लिखकर कहा गया है कि, शराब घोटाले की चार्जशीट में उनका नाम गलती से जुड़ गया था। ईडी ने संजय सिंह के सामने खेद जताया है। आप सांसद संजय सिंह का दावा है कि ईडी ने उन्हें जो चिट्ठी लिखी है उसमें कहा है कि गलती से उनका नाम जुड़ गया था।

इससे पहले संजय सिंह ने एक खत ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्होंने ईडी के निदेशक और एक अन्य अधिकारी पर कार्रवाही को लेकर वित्त सचिव को खत लिखा था। इस खत में कहा गया है कि चार्जशीट में मेरा नाम जानबूझ कर मेरी छवि खराब करने के लिए लिया गया था।

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच के दौरान दिनेश अरोड़ा के एक बयान का जिक्र किया गया है जिसमें वो कहता है, अमित ने उनसे मदद मांगी थी कि उसकी दुकान को पीतमपुरा से ओखला शिफ्ट कर दिया जाए क्योंकि ये मामला आबाकारी विभाग के पास पेंडिंग था। इसी तरह उसने ये मुद्दा संजय सिंह के निर्देश पर मनीष सिसोदिया के सामने उठाया था। बाद में आबकारी विभाग ने इस मामले का निपटारा कर दिया था.

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Arvind KejriwalDelhi Excise Policydelhi liquor policyDelhi Newsnew-delhi-city-politicsprime ministersanghthis does not suit... CM Kejriwal's attack on Delhi Excise matter
विज्ञापन