Prime Minister: एनडीए की बैठक में हुआ कुछ ऐसा कि खिलखिलाकर हंसे चन्द्रबाबू नायडू, इस कारण हंसे तेलगूदेशम के चीफ

नई दिल्लींं: 5 जून बुधवार को प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए गठबंधन की पार्टियों के अध्यक्षों के साथ पीएम आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू नेता नीतीश कुमार और टीडीपी मुखिया […]

Advertisement
Prime Minister: एनडीए की बैठक में हुआ कुछ ऐसा कि खिलखिलाकर हंसे चन्द्रबाबू नायडू, इस कारण हंसे तेलगूदेशम के चीफ

Mohd Waseeque

  • June 5, 2024 10:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्लींं: 5 जून बुधवार को प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए गठबंधन की पार्टियों के अध्यक्षों के साथ पीएम आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू नेता नीतीश कुमार और टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए में शामिल दूसरे सहयोगी दल उपस्थित थे.

चन्द्रबाबू नायडू ने सौंपा समर्थन पत्र

पीएम आवास पर हुई एनडीए की इस बैठक में मौजूद सभी दलों के नेताओं ने जीत के लिए प्रधानमंत्री (Prime Minister) मोदी को बधाई दी. बधाई दने के साथ ही इन सभी दलों के अध्यक्षों ने उनके नेतृत्व में आस्था भी व्यक्त की. और NDA के सहयोगी दलों ने PM मोदी को सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन पत्र भी सौंपा.

पीएम मोदी और नायडू हंसते आए नजर

नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की इस बैठक में एक बात नोटिस करने लायक बात जो थी वह चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम मोदी के साथ बातचीत के समय खिलखिलाकर हंसना. इस बैठक का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से बात करते हुए PM मोदी खिलखिलाकर हंस रहे हैं जो इस बैठक की अच्छी तस्वीर रहीं.

8 जून को हो सकता है शपथग्रहण समारोह

न्यूज मीडिया के सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. कहा जा रहा है कि, एनडीए की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को हो सकता है.

7 जून को होगी भाजपा संसदीय दल की बैठक

7 जून को भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें पार्टी सांसद नरेंद्र मोदी को पार्टी के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुनेंगे. जिसके बाद एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी, इस बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. बठक के अगले दिन, 8 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

लोकसभा भंग करने की गई सिफारिश

5 जून बुधवार को ही प्रधानमंत्री (Prime Minister) मोदी की अध्यक्षता में पीएम आवास पर हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में वर्तमान लोकसभा (17वीं लोकसभा) को भंग करने की सिफारिश को मंजूरी दी गई है. अपने मंत्रीमण्डल के साथ प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

पद पर रहने का किया अनुरोध

राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद मोदी ने उनको को अपना और अपने मंत्रीपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया. द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नई सरकार के कार्यभार संभालने तक उन्होंने प्रधानमंत्री से पद पर बने रहने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें- PM Modi Resigns: पीएम मोदी ने दिया इस्तीफा, सरकार पर सस्पेंस बरकरार

Advertisement