तीसरी बार PM बनने के बाद पहली बार यूपी पहुंचे प्रधानमंत्री, काशी में बोले- पहली बार…

वाराणसी: लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद मंगलवार (18 जून) को प्रधानमंत्री मोदी पहली बार यूपी के वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की. जिसके तहत 20 हजार करोड़ रुपए 9.60 करोड़ किसानों के खाते में डाले गए. इस बीच पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भारत की जनता ने जो करके दिखाया है, वो 60 साल पहले हुआ था. 60 सालों में पहली बार देश में किसी सरकार ने हैट्रिक लगाई है.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में कहा कि काशी के लोगों ने लगातार तीसरी बार सिर्फ सांसद ही नहीं पीएम को भी चुना है. इस चुनाव में जनता ने जो जनादेश दिया है वह बहुत अभूतपूर्व है. लोकतांत्रिक देशों में ऐसा बहुत कम बार देखा जाता है जब कोई सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करती है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि काशी के लोगों ने लगातार तीसरी बार मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है. अब तो जैसे मां गंगा ने भी मुझे गोद ले लिया है. अब मैं यहीं का हो गया हूं.

तीसरी बार काशी से सांसद बने हैं मोदी

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा सदस्य चुने गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय को करीब डेढ़ लाख वोटों से मात दी. इससे पहले 2019 में उन्होंने साढ़े चार लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट से AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को 3 लाख 71 हजार वोट से हराया था.

Tags

inkhabarLok Sabha Election 2924PM modiPrime Minister Modi Newsuttar pradeshVaranasiइनखबरउत्तर प्रदेशपीएम मोदीप्रधानमंत्री मोदी न्यूज
विज्ञापन