Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India-US Relation: पहले से अधिक मजबूत संबंध…PM मोदी के US दौरे पर अमेरिका ने कही ये बड़ी बात

India-US Relation: पहले से अधिक मजबूत संबंध…PM मोदी के US दौरे पर अमेरिका ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने की 21 से 24 तारीख तक अमेरिका के दौरे पर रहे. उनके दौरे के 1 माह बाद अमेरिका स्थित व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने PM मोदी की यात्रा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा भारत – अमेरिका के संबंध पहले से मजबूत हुआ है. […]

Advertisement
India-US Relation: पहले से अधिक मजबूत संबंध…PM मोदी के US दौरे पर अमेरिका ने कही ये बड़ी बात
  • July 20, 2023 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने की 21 से 24 तारीख तक अमेरिका के दौरे पर रहे. उनके दौरे के 1 माह बाद अमेरिका स्थित व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने PM मोदी की यात्रा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा भारत – अमेरिका के संबंध पहले से मजबूत हुआ है. हमने कुछ मुद्दों को लेकर समझौता किया था. उनमें से कुछ पर काम भी शुरू हो गया है.PM मोदी की यह यात्रा सफल रही.

भारत को लेकर कही ये बात

व्हाइट हाउस में हो रही प्रेस वार्ता में जीन-पियरे ने कहा कि भारत को लेकर हम आशावादी बने हुए है. यह हमारे भविष्य और भारत के साथ संबंधों पर आधारित है. हमारा मानना कि यह आगे भी जारी रहेगा. हम साथ मिलकर हम बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे.

I2U2 समूह पर जीन-पियरे ने क्या कहा

व्हाइट हाउस की प्रेस से सम्बंधित सचिव कैरिन जीन-पियरे ने I2U2 संगठन को भी लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा यह 4 देशों का एक समूह है. जिसमें भारत,अमेरिका,यूएई और इजरायल शामिल हैं. I2U2 एक मजबूत भविष्य है. उस भविष्य की संभावनाओं को लेकर हम उत्साहित हैं.उन्होंने आगे कहा कि हमने I2U2 की पहल एक साल पहले की थी. इसे मध्य पूर्व क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि के लिए बनाया गया है.

PM मोदी नें योग कार्यक्रम का किया था नेतृत्व

PM मोदी ने अपनी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा के दौरान कई संधि और समझोते किए. इस दौरान उनकी अगुवाई में संयुक्त राष्ट्र में एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उन्होंने व्हाइट हाउस में USA के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी और संयुक्त राष्ट्र कांग्रेस को भी संबोधित किया था.

Manipur Women Video: मणिपुर की घटना पर कुमार विश्वास का फूटा गुस्सा, सीएम से बोले- ‘ये कुर्सी है तुम्हारा जनाजा तो नहीं

Advertisement