नई दिल्ली: गुरुवार यानी आज पूरा देश ईद का पर्व मना रहा है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद-उल-अजहा उर्फ़ बकरीद की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर पूरे देश को ईद की मुबारकबाद दी है.
पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, यह दिन आप सभी के लिए सुख और समृद्धि लाए। साथ ही हमारे समाज में एकजुटता और सद्भाव की भावना को भी कायम रखे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के नेताओं और वहां के लोगों को भी ईद उल-अजहा (Eid al-Adha) के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं. गुरुवार को उन्होंने कुवैद के आमिर शेख नवाफ, कुवैद के क्राउन प्रिंस शेख मिशाल, कुवैत के प्रधानमंत्री शेख अहमद नवाफ और कुवैत के नागरिकों को ईद की शुभकामनाएं दीं.
जहां भारतीय दूतावास की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है जिसमें लिखा है, प्रधानमंत्री ने ईद उल अजहा के पवित्र पर्व पर शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत में लाखों मुसलमानों द्वारा ये पर्व मनाया जाता है. ये पर्व हमें त्याग, करुणा और भाईचारे के मूल्यों की याद दिलाता है जो शांतिपूर्ण और समावेशी दुनिया के निर्माण के लिए आवश्यक है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ईद-उल-अजहा के पवित्र पर्व पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने विश्वास दिखाया है कि ये पर्व भारत और बांग्लादेश के लोगों को और भी करीब लाएगा.
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ज़ुल-हिज्जा महीने में मुस्लिम समुदाय के ज्यादातर लोग हज करते हैं. दरअसल ईद-उल-अजहा के दिन मक्का की वार्षिक हज यात्रा का समापन होता है. ज़ुल-हिज्जा के 10वें दिन बकरीद या ईद-उल-अजहा सेलिब्रेट करते हैं. ईद-उल-अजहा के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. चलिए जानते हैं बकरीद या ईद-उल-अजहा का इतिहास और साथ ही इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें-
– इस्लामिक मान्यता के मुताबिक, बताया जाता है कि हजरत इब्राहिम ने अपने सपने में देखा था कि वे अपने सबसे प्रिय बेटे की कुर्बानी दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस सपने को अल्लाह का संदेश मानकर अपने 10 वर्ष के बेटे को कुर्बान करने का निर्णय लिया.
– उस दौरान अल्लाह ने उनको बेटे की जगह एक जानवर की कुर्बानी देने का संदेश दिया था. तब उन्होंने बेटे के बदले सबसे प्रिय बकरे को अल्लाह की राह पर कुर्बान कर दिया. तब से ही बकरीद पर कुर्बानी देने की परंपरा जारी है.
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…