नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा करेंगे. इस बीच वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 10:45 बजे महाराष्ट्र के सोलापुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी सोलापुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की आठ अमृत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और महाराष्ट्र में PMAY शहरी के तहत निर्मित 90,000 घरों को सौंपेंगे . साथ ही उनकी सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी को 15,000 घर सौंपने की योजना है, जिसके लाभार्थियों में हजारों हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, करघा श्रमिक, अनुभवी और बीड़ी श्रमिक, ड्राइवर आदि शामिल हैं. बता दें कि कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में 10,000 लाभार्थियों को पीएम-स्वनिधि का पहली और दूसरी किस्त भी जारी करेंगे . दरअसल आज पीएम मोदी दोपहर लगभग 2:45 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचेंगे, और वो बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन और बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शाम लगभग 6 बजे तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचेंगे और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे, और पीएम मोदी के दौरे के लिए चेन्नई में 22,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. हालांकि भारत में खेलो यूथ गेम्स के उद्घाटन और प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए पुलिस ने शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर रेड जोन घोषित कर दिया है. ड्रोन और अन्य हवाई वस्तुओं की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाई है.
Top TV Stars: फीस बढ़ाने की रखी मांग तो सीरियल से हुआ पत्ता साफ, जानें इस लिस्ट में किसका नाम
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…