नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को लालकिले के अंदर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे और तिरंगा फहराएंगे. अबतक सिर्फ स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को ही प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण करते आए हैं. शनिवार को पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर इसके पीछे की वजह बताई है.
दरअसल सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली ‘आजाद हिंद फौज’ की 75वीं जयंती 21 अक्टूबर को है. आजाद हिंद फौज की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी लालकिले के अंदर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे और साथ ही वहां तिरंगा फहराएंगे और आजाद हिंद फौज म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे.
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में प्रांतीय आजाद हिंद सरकार की स्थापना की थी. पीएम मोदी ने इससे पहले कहा था कि सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी. उस समय आजाद हिंद फौज ने भारत की आजादी का ऐलान करते हुए 21 अक्टूबर को ही स्वतंत्रता दिवस मनाया था. 21 अक्टूबर 2018 को इस इस ऐतिहासिक घटना के 75 साल पूरे हो रहे हैं.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही आलोचनाओं का जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि विपक्षी दल असल में सरदार पटेल का अपमान कर रही है क्योंकि देश के पहले गृह मंत्री को लेकर उसमें हमेशा अवमानना का भाव रहा है जिन्हें सैकड़ों रियासतों का भारत में विलय करवाने का श्रेय दिया जाता है.
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…