प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिखाएंगे 3 नई वंदे भारत को हरी झंडी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को तीन नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वंदे भारत को रवाना करेंगे. बता दें, कि ये तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई से नागरकोइल, मेरठ से लखनऊ और मदुरै से बेंगलुरु के बीच चलेंगी। 15 फरवरी, 2019 में वंदे भारत की शुरुआत “मेक इन इंडिया” के तहत हुई थी। देश में इस समय 100 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और ये 280 से अधिक जिलों को जोड़ती हैं।

2 सितंबर से जनता को मिलेगी सेवाएं

शनिवार को होने वाले कार्यक्रम के दौरान दक्षिणी रेलवे डिविजन में डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के साथ मदुरै जंक्शन पर औपचारिक समारोह आयोजित किए जाएंगे। उद्घाटन के बाद 2 सितंबर से 2 नई ट्रेनों की सेवाए शुरु कर दी जएंगी। उसके बाद ये ट्रेन नियमित रूप सेवाएं प्रदान करेंगी। बता दें कि नागरकोइल की ट्रेन को डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से हरी झंडी दिखाई जाएगी, हालांकि सभी नियमित सेवा चेन्नई एग्मोर से शुरु होगी। बुधवार को छोड़कर यह ट्रेन सभी दिन सेवा में रहेगी। चेन्नई एग्मोर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे।

पहली वंदे भारत ट्रेन का रूट

चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत ट्रेन ( 20627) चेन्नई एग्मोर से सुबह 5 बजे रवाना होगी और और 1.50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी। इस सफर में यह ट्रेन विल्लुपुरम,डिंडुगल,मदुरै,तांबरम, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेवेली और कोविलपट्टी स्टेशन पर रुकेगी। दूसरी तरफ ट्रेन नंबर 20628 नागरकोइल जंक्शन से दोपहर 2.20 बजे रवना होगी और देर रात 11 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी।

 

दूसरी वंदे भारत का रूट

मदुरै और बेंगलुरु छावनी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 20671 मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन सेवा में उपलब्ध रहेगी। यह ट्रेन सुबह 5.15 बजे मदुरै से चलकर दोपहर 1 बजे बेंगलुरु छावनी पहुंचेगी। बेंगलुरु छावनी से दोपहर 1.30 बजे यात्रा के लिए रवाना होगी और रात 9.45 बजे मदुरै पहुंचेगी। यात्रा के दोरान यह करूर,नमक्कल, डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, कृष्णराजपुरम और सलेम स्टेशन पर रुकेगी।

तीसरी ट्रेन का रुट

यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी जो मेरठ को लखनऊ से जोड़ेगी । यह ट्रेन धार्मिक यात्रा में दिशा प्रदान करेगी। इसके साथ ही यह यात्रियों के सफर हो और आरामदायक बनाएगी। यह ट्रेन मानसा देवी मंदिर ,दिगंबर जैन मंदिर, औघरनाथ मंदिर और सूरजकुंड मंदिर जैसे तीर्थ स्थलों का सफर आसानी से तय करेगी। इसके अलावा यह ट्रेन सप्ताह से सातों दिन नियमित रूप से चलेगी।

यह भी पढ़ें: LGBTQ+ समुदाय के लोग खोल सकते हैं संयुक्त बैंक खाता

Tags

3 vande bharat trainchennai vande bharat traininkhabarmaddur to bangalore trainmeerut to lucknowPM modipm modi vande bharatpm modi vande bharat expressPM Modi Vande Bharat Train
विज्ञापन