UPSC रिजल्ट पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, बोले निराशा को समझता हूं…

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम आने के बाद देश के कई हिस्सों से टॉपर्स के नाम भी सामने आए हैं जिसमें टॉप फाइव में चार लड़कियों ने टॉप किया है. हालांकि हर एक छात्र ने अपना बेस्ट ही परफॉर्म किया है. बता दें, UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है. ऐसे में पूरे देश की नज़र इन्हीं परीक्षाओं के परिणामों पर रहती है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी परीक्षा के सभी उम्मीदवारों के नाम संदेश लिखा है.

ट्वीट करा दी बधाई

सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी होने के कुछ समय बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने परीक्षा में पास होने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए लिखा, UPSC पास करने वाले नौजवानों को बधाई। आगे एक फलदायी और संतोषजनक भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह देश की सेवा करने और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक बहुत ही रोमांचक समय है.

उत्तीर्ण ना होने वाले छात्रों के नाम संदेश

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने उन छात्रों के नाम भी ट्वीट किया जो इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं. पीएम मोदी ने लिखा, मैं उन लोगों की निराशा को समझता हूं जो UPSC में सफल नहीं हो सके, आगे और प्रयास के मौके होंगे और आपके कौशल और ताकत को प्रदर्शित करने के लिए कई विविध अवसर भी मिलेंगे। आपको मेरी शुभकामनाएं।

लड़कियों ने मारी बाजी

UPSC का रिजल्ट से ये तो साफ़ है कि यूपीएससी सीएसई 2022 की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मार ली है. टॉप 5 में तीन लड़किया शामिल हैं. टॉप करने वाली भी लड़की ही है जहां दूसरा और तीसरा स्थान भी लड़कियों ने ही रिज़र्व किया है. जबकि टॉप 5 में 2 लड़के भी शामिल हैं. इसमें पांचवें नंबर के मयूर हजारिका नाम बतौर टॉपर सामने आया है. बता दें, दूसरे स्थान पर भी लड़की ने ही बाजी मारी है और गरिमा लोहिया UPSC परीक्षाओं में दूसरे स्थान की टॉपर रही हैं. इतना ही नहीं तीसरे और चौथे स्थान पर भी लड़कियां ही अव्वल आई हैं जहां तीसरे स्थान पर उमा हरित एन और चौथा स्थान हासिल करने वाली स्मृति मिश्रा हैं.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Tags

Ishita KishoreIshita Kishore NewsPrime minister narendra modi tweeted on UPSC resultsUPSC Civil Services Final Result 2022UPSC Civil Services ResultUPSC Civil Services Result 2022UPSC Civil Services Topper nameUPSC CSE Final Result 2022Who is Ishita Kishoreइशिता किशोरइशिता किशोर यूपीएससी टॉपरयूपीएससी सीएसई टॉपर इशिता किशोर
विज्ञापन