नई दिल्ली : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 72वा जन्मदिन मना रहे हैं. उनके साथ पूरा देश अलग-अलग तरीके से उन्हें बधाई दे रहा है. इस मौके पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी जीवन से जुड़े कई सवालों के जवाब भी खोज रहे हैं. इन्हीं में से कई लोगों के मन में ये सवाल भी आ रहा है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेट वर्थ कितनी है और वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं. इस बात की जानकारी पीएमओ कार्यालय (PMO Office) की ओर से साझा की गई है आइए बताते हैं कितने अमीर हैं प्रधानमंत्री.
पीएमओ कार्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. एक साल के भीतर प्रधानमंत्री की संपत्ति में 26 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. इस राशि में से अधिकाँश बैंक खातों में जमा राशि है. ताजा जानकारी की मानें तो उनके पास कोई भी अचल संपत्ति (Immovable Assets) नहीं है. दरअसल प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में अपने हिस्से की जमीन दान में दे दी थी.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी तरह के बॉन्ड (Bond), शेयर (Stocks) या फिर म्यूचुअल फंड (MF) में निवेश नहीं किया है. उनके पास अपना किसी भी प्रकार का कोई वाहन भी नहीं है. हालांकि, उनके नाम 1.73 लाख कीमत वाली चार सोने की अंगूठी हैं. इस बात की जानकारी 31 मार्च 2022 तक घोषित संपत्ति के आधार पर पीएमओ की वेबसाइट पर साझा की गई है.
इस जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2022 तक पीएम मोदी के पास कुल 2,23,82,504 की कुल संपत्ति है. पिछले साल के मुकाबले में उनकी संपत्ति में कुल 26.13 लाख रुपये का इज़ाफ़ा हुआ है. बता दें, गुजरात के मुख्यमंत्री होने के दौरान उन्होंने अक्टूबर, 2002 में एक आवासीय जमीन खरीदी थी. अचल संपत्ति सर्वे संख्या 401/ए पर उनेक हिस्से में कोई मालिकाना हक़ नहीं है क्योंकि वह अपने हिस्से की जमीन दान कर चुके हैं.
31 मार्च 2022 को साझा की गई इस रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के पास कुल नकदी महज 35,250 रुपये है. पोस्ट ऑफिस में भी 9,05,105 रुपये के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) प्रधानमंत्री के नाम हैं. इसके अलावा उनकी 1,89,305 रुपये की जीवन बीमा की पॉलिसी (Life Insurance Policy) है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…