प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्र‍िटेन के पीएम ऋषि सुनक से की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: भारत और ब्र‍िटेन की तरफ से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के सिलसिले में लगातार प्रयास क‍िए जा रहे हैं. इस बीच में पीएम मोदी ने 12 मार्च को ब्र‍िटेन के अपने समकक्ष ऋषि सुनक से टेल‍ीफोन के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान दोनों के बीच […]

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्र‍िटेन के पीएम ऋषि सुनक से की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Deonandan Mandal

  • March 12, 2024 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: भारत और ब्र‍िटेन की तरफ से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के सिलसिले में लगातार प्रयास क‍िए जा रहे हैं. इस बीच में पीएम मोदी ने 12 मार्च को ब्र‍िटेन के अपने समकक्ष ऋषि सुनक से टेल‍ीफोन के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत काफी अच्‍छी रही है. पीएम मोदी ने एक्‍स पोस्‍ट कर इसकी जानकारी दी है।

पीएम मोदी ने बताया क‍ि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के सिलसिले में लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र संपन्न करने के लिए कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता और प्रगत‍ि को भी दर्शाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प‍िछले साल सुनक को दी थी बधाई

प‍िछले साल नवंबर महीने में ब्र‍िटेन के पीएम ऋषि सुनक ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा क‍िया था. पीएम मोदी ने उस समय भी ऋषि सुनक को बधाई दी थी. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत हुई थी. इसके अलावा दोनों नेता आतंकवादी मामले को लेकर भी गहरी च‍िंता जता चुके हैं।

यह भी पढ़ें-

ऋषभ पंत की इस दिन से होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने किया खुलासा

Advertisement