Prime Minister Narendra Modi Speech at UNGA: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को वार्षिक संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र को संबोधित करे सकते हैं. अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण के दौरान पीएम मोदी पर पूरे देश की नजरें टिकी होंगी. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भी संबोधन इन दिन हो सकता है.
नई दिल्ली. Prime Minister Narendra Modi Speech at UNGA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (यूएनजीए) को संबोधित कर सकते हैं. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस दिन पाक पीएम इमरान खान का भी संबोधन हो सकता है. जिसके चलते पूरी दुनिया भर की मीडिया की नजरें इस पर बनी हुई है.
प्रधान मंत्री के रूप में, मोदी ने 2014 में UNGA में अपना पहला भाषण दिया था. सितंबर महीने में संयुक्त राष्ट्र में विश्व नेताओं के लिए उनका संबोधन मई में लोकसभा चुनावों में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल के बाद उनका पहला भाषण होगा. हालांकि पीएम मोदी इस दौरान किन मुद्दों को लेकर बात करेंगे इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.
Sources: Prime Minister Narendra Modi likely to deliver speech at United Nations General Assembly (UNGA) on 27th September. (File pic) pic.twitter.com/f8Z8W77wwB
— ANI (@ANI) August 29, 2019
पीएम मोदी यूएनजीए में आतंकवाद और दुनिया भर की समस्याओं को लेकर बात कर सकते हैं. पीएम मोदी के इस भाषण पर पड़ोसी देश पाकिस्तान की भी नजरें बनी हुई हैं.