अबू धाबी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों फिलिस्तीन, ओमान और यूएई के दौरे के दौरान शनिवार शाम संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी इस दौरान राजनीतिक एवं आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए वह खाड़ी देश से करीब दर्जन भर समझौते कर सकते हैं. पीएम मोदी फिलिस्तीन के रामल्ला से यहां पहुंचे हैं. यूएई पहुंचे पीएम मोदी की आगवानी के लिए अबू धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और शाही परिवार मौजूद रहा. पीएम मोदी और शहजादे की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच पांच अहम समझौते भी हुए.
पीएम मोदी के आबू धाबी पहुंचने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यहां शहजादे और शाही परिवार के सदस्यों ने पीएम मोदी की आगवानी की. यूएई विश्व के महत्वपूर्ण क्षेत्र में एक बहुमूल्य सहयोगी है. अबू धाबी के शहजादे तथा यूएई सैन्य बलों के उप शीर्ष कमांडर मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात के लिए पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रविवार को यूएई की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2015 के बाद दूसरी बार यूएई आए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा कि अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर 55000 वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा. इसका रविवार को होने वाला इसका शिलान्यास ऐतिहासिक होगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. यूएई पहुंचने पर पीएम मोदी से आबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर स्थापित कराने जा रही समिति के सदस्यों ने मुलाकात की. इससे पहले पीएम मोदी को फिलिस्तीन का सर्वोच्च सम्मान दिया गया है.
…तो क्या फिलिस्तीन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे, नरेंद्र मोदी नहीं ?
फिलिस्तीन ने पीएम मोदी को ग्रैंड कॉलर सम्मान से नवाजा, जॉर्डन और इस्राइल के चॉपर्स आए छोड़ने
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…