Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM नरेंद्र मोदी से करना चाहते हैं बात तो यह है उनका फोन नंबर, ईमेल आईडी, ट्विटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट

PM नरेंद्र मोदी से करना चाहते हैं बात तो यह है उनका फोन नंबर, ईमेल आईडी, ट्विटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए आप किसी समस्या, शिकायत, सुझाव या अपनी बात कहना चाहते हैं तो आप कई सरल तरीकों से जुड़ सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र फोन नंबर, पीएम मोदी पता, पीएमओ फैक्स, नरेंद्र मोदी ट्विटर हैंडल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबकु अकाउंट और पीएम नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल के जरिए आप अपनी बात पहुंचा सकते हैं.

Advertisement
PM Modi contact details
  • September 15, 2018 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में ही नहीं विश्व में भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर ढेरों फॉलोअर्स और प्रशंसक हैं. मौजूदा समय में पीएम मोदी से मिलने की हर कोई चाहत रखता है. अगर आप भी पीएम मोदी से बात करना चाहते हैं या उनसे संपर्क साधना चाहते हैं तो इसके कई तरीके हैं. पीएम मोदी फोन नंबर, नरेंद्र मोदी ट्विटर हैंडल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबकु अकाउंट और पीएम नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस अपनी बात पहुंचा सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया के जरिए बात करने के लिए
PM मोदी तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे आसान तरीका सोशल मीडिया. इसके लिए आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेरिफाइड अकाउंट के जरिए अपनी समस्या या किसी भी मुद्दे को पहुंचा सकते हैं.
1 )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक (Facebook) : www.facebook.com/narendramodi
2) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर (Twitter): twitter.com/narendramodi
3) इसके अलावा पीएमओ को टैग भी कर सकते हैं. : @PMOIndia or @Narendramodi.
4) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गूगल प्लस (Google Plus) : plus.google.com/+NarendraModi
5) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूट्यूब (Youtube) : www.youtube.com/user/narendramodi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमेल (PM Modi on email)
1) पीएमओ ईमेल (PMO email id) : @mygov.nic.in.
2) PM मोदी ईमेल आईडी : narendramodi1234@gmail.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पता
आप पीएम मोदी से संपर्क करने के लिए इस पते पर उन्हें चिट्ठी भी लिख सकते हैं.
वेब इनफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल्स, नई दिल्ली, पिन 110011.

ई-गवर्नेंस के जरिए जुड़िए पीएम मोदी से
ई- गवरनेंस के लिए आप https://pgportal.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx. पर जाना होगा. ई-गवर्नेंस के जरिए आप अपनी किसी समस्या या शुभकामनाओं व अन्य किसी सुझाव भेज सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोन नंबर मोबाइल नंबर
फोन या फैक्स के जरिए पीएम मोदी से जुड़ने के लिए आपको इन नंबर को डायल करना होगा.
PMO: 011-23012312
PMO Fax: 011-23016857
पीएम मोदी फोन नंबर : 011-23015603, 11-23018939, 011-23018668
PMO हेल्पलाइन: +91-1800-110-031

PM पर राहुल गांधी ने फिर बोला हमला- विजय माल्या को भागने में मदद करने वाला CBI अफसर नरेंद्र मोदी का खास

कहां और कब हुआ आपके आधार का इस्तेमाल, UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर ऐसे करें चेक

Tags

Advertisement