केवड़िया : क्या है Mission Life जिसका PM मोदी करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली : इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं जहां आज यानी गुरुवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है. इस दौरान वह केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करने वाले हैं. इस मिशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटेरेस […]

Advertisement
केवड़िया : क्या है Mission Life जिसका PM मोदी करेंगे शुभारंभ

Riya Kumari

  • October 20, 2022 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं जहां आज यानी गुरुवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है. इस दौरान वह केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करने वाले हैं. इस मिशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटेरेस की भी मौजूदगी रहेगी. जलवायु परिवर्तन रोकने की दिशा में ये कदम अहम होने वाला है.

मिशन लाइफ को जानें

जलवायु परिवर्तन को लेकर नवंबर 2021 में ग्लासगो में COP26 शिखर सम्मलेन रखा गया था. जिस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन लाइफ को लॉन्च किया था जिसमें लाइफ से मतलब लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट से है. इस मिशन का मकसद व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर मैक्रो उपायों और कार्यों को लागू करना है. जिससे जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम किया जा सके.

मिली कई तरह की सौगात

इस साल गुजरात चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले केंद्र सरकार से लेकर कई पार्टियां गुजरात को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रही है. आज का दिन भी प्रदेश के लिए काफी ख़ास होने जा रहा है. जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन रोकने की दिशा में मजबूत कदम उठाने वाले हैं. दिवाली के बाद गुजरात चुनावों का बगुल फूंक तो दिया जाएगा लेकिन इससे पहले ही राज्य को प्रधानमंत्री की ओर से कई तरह की सौगात दी जाएगी. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले राज्य में डिफेंस एक्सपो का उद्घघाटन किया था. इसके अलावा भी प्रधानमंत्री प्रदेश में कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखा चुके हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का भी शुभारंभ किया था.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement