Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM नरेंद्र मोदी 5 दिनों के सिंगापुर, मलेशिया और इंडोनेशिया दौरे पर रवाना

PM नरेंद्र मोदी 5 दिनों के सिंगापुर, मलेशिया और इंडोनेशिया दौरे पर रवाना

पीएम नरेंद्र मोदी 5 दिवसीय यात्रा के लिए सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया के लिए रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरे से एक्ट ईस्ट नीति को बढ़ावा मिलेगा और आपसी संबंध को मजबूती मिलेगी.

Advertisement
Narendra Modi leaves for Indonesia, Malaysia & Singapore
  • May 29, 2018 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर के 5 दिवसीय यात्रा पर हैं. पीएम मोदी ने इस यात्रा के लिए रवाना होने से पहले कहा कि इस दौरे से एक्ट ईस्ट नीति को बढ़ावा मिलेगा और आपसी संबंध को मजबूती मिलेगी. पीएम मोदी सिंगापुर में होने वाली वार्षिक सुरक्षा सम्मलेन शांगरी ला वार्ता को संबोधित भी करेंगे. वहीं पीएम मोदी ने बताया कि पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन को संबोधित करेगा.

बतौर पीएम बनने के बाद उनका ये पहला इंडोनशिया दौरा होगा जबकि सिंगापुर का उनका ये दूसरा दौरा है. पीएम मोदी का ये दौरा 29 मई से 2 जून तक चलेगा. पीएम मोदी ने फेसबुक पर बयान जारी कर कहा कि उन्हें इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने निमंत्रण दिया है जिसके चलते वह जकार्ता भी जा रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि प्रधानमंत्री के रूप में यह मेरी पहली इंडोनेशिया यात्रा है. राष्ट्रपति विडोडो के साथ 30 मई को विचार-विमर्श होगा. साथ ही भारत- इंडोनेशिया सीईओ के फोरम में हमारा संयुक्त वार्तालाप होगा.

पीएम मोदी इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगें. वहीं सिंगापुर जाते वक्त वह कुछ समय के लिए मलेशिया में रुकेंगे. इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के साथ मुलाकात करेंगे. 1 जून 2018 को वह सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब से मिलेंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सिंगापुर का दूसरा दौरा है. इससे पहले वह वर्ष 2015 नवंबर में आसियान-भारत-शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गए थे.

लगातार 16वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम पर नहीं लगी ब्रेक, दिल्‍ली में CNG भी हुई महंगी

गर्मी और लापरवाही की वजह से VVPAT में आ रही है खराबी: चुनाव आयोग

Tags

Advertisement