नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को उपहार देने के लिए फरवरी के तीसरे सप्ताह में 2 दिन की प्रवास पर काशी जाने वाले हैं. बता दें कि पीएम कार्यालय ने काशी आने की तारीख 19 और 22 फरवरी बताई गई है. हालांकि प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना मिलने के बाद सरकार और भाजपा संगठन ने अंतिम तैयारियां शुरू कर दीं है. अपने काशी प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बहुप्रतीक्षित अमोल दूध फैक्ट्री समेत पूर्वांचल में 5,000 करोड़ रुपये के 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले है.
बता दें कि पीएम मोदी अपने 2 दिन काशी प्रवास में संत शिरोमणि रविदास मंदिर भी जा सकते हैं और वहां उनकी मूर्ति के अनावरण के साथ ही वहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हुए कई कामों को भक्तों द्वारा समर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम भाजपा संगठन की अलग-अलग बैठक भी कर सकते हैं, और पीएम काशी के प्रबुद्ध समाज के लोगों के साथ भी बातचीत कर पिछले 10 सालों में हुए विकास पर भी चर्चा करेंगे. साथ ही पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रमों के आधार पर उनके काशी प्रवास की समय और अन्य योजनाएं भी तय की जाएंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 3 मंडल की 70 से भी ज्यादा विधानसभाओं पर केंद्रित एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करने वाले है. जिसमें भाजपा के उच्च पदस्थ के मुताबिक पीएम मोदी के काशी प्रवास की तिथि पर इसी सप्ताह निर्णय भी हो जाएगा, और पीएमओ से प्रस्तावित दोनों तिथियों के आधार पर कार्यक्रम का आयोजन तय किए जा रहे हैं.
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…