PM Modi: फरवरी के तीसरे सप्ताह में पीएम आएंगे काशी, 5,000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को उपहार देने के लिए फरवरी के तीसरे सप्ताह में 2 दिन की प्रवास पर काशी जाने वाले हैं. बता दें कि पीएम कार्यालय ने काशी आने की तारीख 19 और 22 फरवरी बताई गई है. हालांकि प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना मिलने के बाद […]

Advertisement
PM Modi: फरवरी के तीसरे सप्ताह में पीएम आएंगे काशी, 5,000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Shiwani Mishra

  • February 7, 2024 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को उपहार देने के लिए फरवरी के तीसरे सप्ताह में 2 दिन की प्रवास पर काशी जाने वाले हैं. बता दें कि पीएम कार्यालय ने काशी आने की तारीख 19 और 22 फरवरी बताई गई है. हालांकि प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना मिलने के बाद सरकार और भाजपा संगठन ने अंतिम तैयारियां शुरू कर दीं है. अपने काशी प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बहुप्रतीक्षित अमोल दूध फैक्ट्री समेत पूर्वांचल में 5,000 करोड़ रुपये के 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले है.

5,000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

बता दें कि पीएम मोदी अपने 2 दिन काशी प्रवास में संत शिरोमणि रविदास मंदिर भी जा सकते हैं और वहां उनकी मूर्ति के अनावरण के साथ ही वहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हुए कई कामों को भक्तों द्वारा समर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम भाजपा संगठन की अलग-अलग बैठक भी कर सकते हैं, और पीएम काशी के प्रबुद्ध समाज के लोगों के साथ भी बातचीत कर पिछले 10 सालों में हुए विकास पर भी चर्चा करेंगे. साथ ही पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रमों के आधार पर उनके काशी प्रवास की समय और अन्य योजनाएं भी तय की जाएंगी.गुजरात: पीएम मोदी ने 16,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 3 मंडल की 70 से भी ज्यादा विधानसभाओं पर केंद्रित एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करने वाले है. जिसमें भाजपा के उच्च पदस्थ के मुताबिक पीएम मोदी के काशी प्रवास की तिथि पर इसी सप्ताह निर्णय भी हो जाएगा, और पीएमओ से प्रस्तावित दोनों तिथियों के आधार पर कार्यक्रम का आयोजन तय किए जा रहे हैं.

Esha Deol Bharat Takhtani Divorce: ईशा देओल और भरत तख्तानी ने अपने अलगाव की खबर की पुष्टि पर लगाई मुहर

Advertisement