Prime Minister Narendra Modi in Gujrat Live Updates: महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर है. इस मौके पर पीएम मोदी ने सूरत एयरपोर्ट के विस्तार की आधारशिला रखी. साथ ही लोगों को संबोधित भी किया.
नई दिल्ली. Prime Minister Narendra Modi in Gujarat: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात का दौरा किया. गुजरात में पीएम मोदी ने कई बड़ी घोषणाएं की. सूरत में एयरपोर्ट पर टर्मिनल विस्तार की आधारशिला रखा. साथ ही सूरत में ही स्टेट ऑफ आर्ट वेनस हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. साथ ही दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक को भी पीएम ने देशवासियों को समर्पित किया. राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक के बारे में बता दें कि महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह को केंद्र में रख कर इस स्मारक का निमार्ण किया गया हैय
गुजरात पहुंचे पीएम ने लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि कर्मयोगियों के शहर सूरत में बापू को नमन करता हूं. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि सूरत के सैकड़ों सत्याग्रही तो बापू के साथ जुड़े ही थे, साथ में ये देश के उन पहले सेंटर्स में एक था जहां दांडी मार्च से भी पहले नमक कानून का विरोध हुआ था. सूरत के लोगों में बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता हो, स्वावलंबन हो या फिर स्वदेशी, सूरत ने गांधी जी के सभी मूल्यों को हमेशा सम्मान दिया है.
PM Modi lays foundation stone for the extension of terminal building at Surat Airport. https://t.co/rcrpIEqTSE
— BJP (@BJP4India) January 30, 2019
आज खादी देश में फैशन तो बन ही चुकी है, इसके अतिरिक्त यह आजादी की कहानी बताने और महिला सशक्तिकरण का एक शक्तिशाली माध्यम भी बन रही है : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी pic.twitter.com/o4DC03LhQt
— BJP (@BJP4India) January 30, 2019
ग्रामीण स्वच्छता का जो दायरा 2014 में हमारी सरकार बनने से पहले मात्र 38% था वो अब बढ़कर 98% हो गया है। इसका अर्थ है कि देश लक्ष्य के बहुत निकट है : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, दांडी, गुजरात
— BJP (@BJP4India) January 30, 2019
एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सूरत विश्व में सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में शामिल है. पीएम ने कहा कि सूरत तो देश के उन शहरों में है जो विश्व की सबसे तेज़ी से विकसित हो रही हमारी अर्थव्यवस्था में चार चाँद लगाता है. साथ ही पीएम ने कहा कि एक अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले 10-15 वर्षों में दुनिया के सबसे तेज़ी से विकसित होते टॉप 10 शहरों में सभी के सभी भारत के होंगे.
अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते साढ़े चार साल में सरकार ने 32 करोड़ LED बल्ब वितरित किए हैं. इस वजह से लोगों के बिजली बिल में 16 हजार 500 करोड़ रुपए की बचत हुई. पीएम ने आगे कहा कि साल 2014 के बाद देश के ग्रामीण इलाकों में 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है.
राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक के लोकार्पण के अवसर पर मैं देशवासियों के साथ-साथ इसके निर्माण से जुड़े सभी कलाकारों और श्रमिकों को बधाई देता हूं : पीएम मोदी
— BJP (@BJP4India) January 30, 2019
Inaugurating the state-of-the-art Venus Hospital in Surat. Watch. https://t.co/9BsvuZVgkp
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2019
सूरत एयरपोर्ट के विस्तार की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में स्टेट ऑफ आर्ट वेनस हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करते हुए उद्घाटन का वीडियो शेयर किया. यहां पढ़ें पीएम नरेद्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें.
जब गांधी जी ने सत्याग्रह के लिए नमक को चुना था, तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। लेकिन गांधी जी ने अपना अभियान जारी रखा क्योंकि वे इसके महत्व को जानते थे : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी pic.twitter.com/D8FhPfEaUe
— BJP (@BJP4India) January 30, 2019
उस समय जो नमक के प्रयोग को छोटा समझते थे, उस तरह की मानसिकता हमारे देश में उस दौर में भी थी और आज भी है
कुछ लोग सवाल करते हैं कि साफ सफाई क्या पीएम का काम है, गैस कनैक्शन देने से क्या जीवन बदलता है, बैंक खाता खोलने से क्या गरीब अमीर हो जाएगा। ये सारे सवाल देश भूलेगा नहीं : पीएम pic.twitter.com/gVIDWljyJ4
— BJP (@BJP4India) January 30, 2019
जब समाज सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ता है, तभी यह बड़े-बड़े संकल्प सिद्ध कर पाता है। इस वर्ष जब हम बापू की 150वीं जन्म जयंती मनाने वाले हैं, तब तक पूरे देश को खुले में शौच से मुक्त करना है : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
— BJP (@BJP4India) January 30, 2019