देश-प्रदेश

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: क्या हुआ जब मंच पर PM मोदी से मिलने पहुंचे ‘जूनियर मोदी’

नवसारीः गुजरात चुनाव पर सियासी घमासान अपने चरम पर है. पीएम मोदी अपने भाषणों में लगातार कांग्रेस पर प्रहार कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी से लेकर GST तक और राज्य में किसानों की समस्याओं से लेकर शिक्षा के मुद्दे तक राज्य और केंद्र सरकार पर पलटवार कर रहे हैं. राजनीतिक गहमागहमी से इतर बुधवार को पीएम मोदी नवसारी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे कि तभी अचानक उनसे मिलने के लिए ‘जूनियर मोदी’ मंच पर आ गए. दरअसल, मंच पर पीएम का स्वागत हो रहा था. उसी दौरान एक बच्चा हूबहू पीएम मोदी की तरह वेशभूषा धरकर उनसे मिलने पहुंच गया.

‘जूनियर मोदी’ को देखकर पीएम मोदी खिलखिला उठे. पीएम ने बच्चे के साथ बातचीत की और उसे लोगों की तरफ हाथ हिलाने को कहा. जिसके बाद बच्चे ने बिल्कुल पीएम मोदी के स्टाइल में हाथ हिलाते हुए जनता का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने खुद ‘जूनियर मोदी’ का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा ये छोटा सा दोस्त किसी की तरह दिखता है ना? देखिए.’ गौरतलब है कि पीएम मोदी को बच्चों से बेहद लगाव है. पीएम मोदी के दौरों में ऐसा कई बार देखने को मिला है कि पीएम प्रोटोकॉल तोड़कर बच्चों से मिलने पहुंच जाते हैं.

बता दें कि पीएम मोदी ने नवसारी में चुनावी रैली के दौरान एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब हम लोग देश के महापुरूषों को याद करते हैं तो हमारे जेहन में महात्मा गांधी, भगवान बुद्ध, सरदार पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह आते हैं लेकिन जब वो (कांग्रेस) याद करते हैं तो उनके जेहन में गब्बर सिंह आता है. इससे ज्यादा उनकी सोच के बारे में क्या कहा जा सकता है.’ बताते चलें कि जिस समय पीएम मोदी नवसारी में जनता को संबोधित कर रहे थे, ठीक उसी समय पास ही स्थित मस्जिद में अजान शुरू हो गई. अजान शुरू होते ही पीएम मोदी ने कुछ मिनटों के लिए अपने शब्दों को विराम दिया और अजान खत्म होते ही उन्होंने अपना भाषण एक बार फिर शुरू किया.

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2016 में पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भी चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने अजान शुरू होते ही अपना भाषण रोक दिया था. अजान खत्म होते ही पीएम ने कहा था कि वह किसी की प्रार्थना में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते. बहरहाल नवसारी रैली में पीएम मोदी ने डोकलाम विवाद को लेकर भी कांग्रेस पर हमला किया. पीएम मोदी ने आगे कहा, यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेता गुजरात के गधों का जिक्र कर रहे थे और कह रहे थे कि मोदी अब खत्म हो चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘वर्तमान समय में देश में तीन चुनाव चल रहे हैं, पहला- यूपी में निकाय चुनाव, दूसरा गुजरात विधानसभा चुनाव और तीसरा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव. निकाय चुनाव और गुजरात चुनाव में शत प्रतिशत बीजेपी जीत रही है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में एक परिवार के अलावा कोई नहीं जीतेगा.’

गुजरात में चुनावी घमासान जारी है. सभी पार्टियां  ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के प्राची में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालिताना में तीसरी रैली में संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने लोगों को संबोधित करके हुए कहा कि क्या आप लोगों को क्षेत्र में पानी की कमी याद है जो कांग्रेस की ही देन थी. आज से 22 साल पहले कांग्रेस की वजह से ही लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे थे. लेकिन जब से गुजरात में बीजेपी की सरकार आई है स्थिति में सुधार है. कांग्रेस ने ट्रैंकर का व्यवसाय कांग्रेस के हाथ में था. 

उन्होंने कहा कि अगर आज कांग्रेस सत्ता में होती तो नर्मदा का पानी किसानों तक नहीं पहुंच पाता, किसानों को कभी इसका फायदा नहीं मिल पाता. जब मैं गुजरात में मुख्यमंत्री था तब मैंने कई बार कांग्रेस से कहा था कि नर्मदा प्रोजेक्ट पर काम करें ताकि किसानों को फायदा मिल सके लेकिन कांग्रेस ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे (कांग्रेस) गुजरात से नफरत करते हैं, वे मोदी से नफरत करते हैं वे पसीने से नफरत करते हैं क्योंकि उन्होंने कठिन परिश्रम करके कभी पसीना नहीं बहाया. बल्कि जो लोग मेहनत करते हैं, पसीना बहाते हैं वे उनका मजाक बनाते हैं. गरीब के खिलाफ उनकी ये नफरत बाकई अचरज में डालती है.

पीएम मोदी ने  कहा कि जो लोग आज सोमनाथ मंदिर जा रहे, उन्हें इतिहास की खबर नहीं. बता दें कि राहुल गांधी ने आज अपनी चुनावी रैली की शुरुआत सोमनाथ मंदिर में दर्शन करके की है. पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ओबीसी समुदाय का वोट चाहती है लेकिन उसे पहले यह बताना चाहिए कि उसने इतने सालों तक ओबीसी आयोग को कानूनी वैधता देने की मंजूरी क्यों नहीं दी गई.हमने कदम उठाए  लोकसभा में यह पारित हो गया है लेकिन राज्यसभा में अटका है जहां कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत है.

प्रधानमंत्री मोदी ने  कहा कि  मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या आप हमारी सेना के खिलाफ हैं? ओआरओपी की मांग पिछले 40 सालों से लंबित पड़ी थी. क्यों नहीं कांग्रेस सरकार ने इस संबंध में कोई प्रयास किया? जब चुनाव आए तो उन्होंने इसके लिए 500 करोड़ रूपये का बजट ओआरओपी के लिए रखा जबकि हकीकत यह थी कि जरूरत इससे कहीं और ज्यादा की थी.

इससे पहले किया मोरबी जिले में रैली को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मोरबी जिले में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पानी की हर बूंद बचाने का अभियान चलाया क्योंकि हम समझते हैं कि पानी की कमी से क्या होता है. हमारे लिए विकास चुनाव जीतना नहीं है बल्कि लोगों की सेवा करना है. हर अच्छे-बुरे वक्त में जन संघ और बीजेपी मोरबी के लोगों के साथ खड़ी रही है. जब इंदिरा बहन मोरबी आईं थी तो उन्होंने गंदी बदबू की वजह से नाक पर रूमाल रख लिया था. लेकिन जन संघ और आरएसएस के लिए मोरबी की सड़कें खुशबू भरी है, क्योंकि यह इंसानियत की खुशबू है. पीएम मोदी ने कहा कि भूकंप के दौरान मोरबी में काफी सहायता की. हमने मोरबी में पानी की कमी दूर की. भाजपा ने हमेशा मोरबी के लोगों के लिए काम किया है.  उन्होंने आगे कहा कि जो दुख में काम आए वही सच्चा साथी होता है. गुजरात में कांग्रेस पार्टी के लिए विकास लोगों के हाथों में हैंडपंप पकड़ाना था. लेकिन बीजेपी ने यहां SAUNI योजना दी और बड़ी-बड़ी पाइपलाइन के जरिए लोगों के घरों तक नर्मदा का पानी पहुंचाया. बताते चलें कि इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को गुजरात में चार रैलियों को संबोधित कर चुनावी अभियान का जोरदार आगाज किया था.

 

पीएम नरेन्द्र मोदी आज भी गुजरात में चार  रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज राजकोट के मोरबी, सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताना और दक्षिणी गुजरात के नवसारी में रैली करेंगे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दो दिन के चुनावी दौरे पर हैं. राहुल गांधी आज अपनी चुनावी रैली की शुरुआत सोमनाथ मंदिर में दर्शन करके करेंगे. राहुल गांधी गीर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिले में सभा को संबोधित करेंगे. इतना ही नहीं राहुल गांधी अपनी रैली के दौरान एक रोड शो भी करेंगे.

वहीं चुनाव में कांग्रेस के साथ आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान मोरबी के किसानों के बीच होंगे. हार्दिक पटेल मोरबी में किसानों की एक सभा को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा हार्दिक मोरही में ही चाय पे चर्चा और चौक पे चर्चा भी करेंगे.

बता दें कि पिछले दो दशकों से गुजरात में सत्ता भाजपा के हाथ में ही रही है. वहीं कांग्रेस इस बार राज्य की सत्ता बीजेपी के हाथ से छिनने की पूरी कोशिश में जुटी हुई हैं. गुजरात में नौ और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. वहीं 18 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. 

GES 2017: ग्लोबल समिट में बोलीं इवांका ट्रंप- महिलाओं से जुड़े हर मामले पर गंभीरता से सोचने की जरूरत

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

दोस्तों से पत्नी का करवाया बलात्कार, सऊदी में बैठा शौहर देखता था बीवी का वीडियो, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…

10 minutes ago

योगी का बड़ा ऐलान- महाकुंभ में मुसलमानों का करेंगे स्वागत लेकिन करना पड़ेगा यह काम

सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…

14 minutes ago

नशे में बेसुध होकर मुस्लिमों से संबंध बना रही लड़कियां, कार में बिठाकर काफिरों से रात-रात भर संभोग…

द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…

37 minutes ago

50 की उम्र में भी दिखेंगे जवान, बस दूध में डालकर इस चीज का कर लें सेवन, मिलेंगे अद्भुत फायदे

आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…

1 hour ago

Chhota Rajan: तिहाड़ में बंद छोटा राजन की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS में भर्ती

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…

1 hour ago

अंबानी जैसा अमीर बनना है तो सुबह उठकर न करें ये काम, वरना हमेशा फैलानी पड़ेगी झोली

वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…

1 hour ago