• होम
  • देश-प्रदेश
  • श्री लंका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

श्री लंका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Narendra Modi Sri Lanka Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी श्रीलंका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्हें मित्र विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

Pm Modi
inkhbar News
  • April 5, 2025 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

Narendra Modi Sri Lanka Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी श्रीलंका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्हें मित्र विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति दिसानायके ने दिया। यह गैर नागरिकों को मिलने वाला श्रीलंका का सर्वोच्च सम्मान है।

140 करोड़ भारतीयों का सम्मान

बता दें कि मित्र विभूषण अवॉर्ड श्री लंका प्रधानमंत्री मोदी से पहले फिलिस्तीन के नेता महबूब अब्बास और यासर अराफात को दे चुका है। सम्मानित होने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह केवल मेरा सम्मान नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। यह सम्मान भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहराई को दिखाता है। राष्ट्रपति दिसानायके ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना था और आज मैं उनका पहला विदेशी मेहमान बना हूं। यह बताता है कि दोनों देशों के बीच में कितनी गहरी मित्रता है।

मछुआरों की रिहाई का मुद्दा

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया। पीएम ने कहा कि हमें इस मामले में इंसानीयत के साथ आगे बढ़ना चाहिए। हमने मछुआरों की तुरंत रिहाई और उनकी नावों को छोड़ने पर चर्चा की है। मुझे ये भी उम्मीद है कि श्रीलंका सरकार तमिलों की उम्मीदों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्हें संविधान के तहत पूरे अधिकार मिलेंगे।

 

US के टैरिफ वॉर पर चीन के पलटवार से अमेरिकी शेयर बाजार में भूचाल, बेपरवाह ट्रंप बोले जो कमजोर वही डूबेंगे, ड्रैगन घबरा गया!

 

 

Tags