PM Narendra Modi Dhar MP: मध्यप्रदेश के धार में आयोजित विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे विपक्षी दलों और नेताओं पर करारा तंज कसा है. जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुई लेकिन सदमा भारत में कुछ लोगों को लगा है.
धार, मध्यप्रदेश. PM Narendra Modi Dhar MP: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में विजय संकल्प रैली निकाल रही है. जिसके तहत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के धार में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ के सामने पीएम मोदी ने धार से एयरस्ट्राइक के जरिए विपक्षी दलों पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुई लेकिन सदमा भारत में कुछ लोगों को लगा है. बता दें कि विपक्षी दल पुलवामा आंतकी हमले के बाद हुए एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं. जिसपर पीएम मोदी ने धार की धरती से करारा तंज कसा.
विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत भर में महा-मिलावट करने वाले लोग अब अंतर्राष्ट्रीय महा-मिलावट करने में लगे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर महा-मिलावट कर रहे हैं. यहां ये लोग मोदी को गाली देते हैं, और वहां पाकिस्तान में इनके लिए तालियां बजती हैं. वहां के अखबारों की हेडलाइंस इनके बयानों से भरी पड़ी हैं, वहां के टीवी चैनलों पर इनके ही चेहरे दिखाई पड़ते हैं. गौरतलब हो कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल के बयान को पाकिस्तानी मीडिया में खासा तवज्जो दिया गया था.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi in Dhar, Madhya Pradesh says, "#AirStrikes Pakistan mein hui, lekin sadma Bharat mein kuchh logon ko laga hai." pic.twitter.com/DWuQRKrGCI
— ANI (@ANI) March 5, 2019
एयर-स्ट्राइक पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब एयर-स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की बोलती बंद हो गई, पूरे विश्व में अलग थलग पड़ गया तो उसकी इज्जत बचाने के लिए यही महा-मिलावटी लोग सामने आए. कोई सबूत मांगने लगा, तो कोई आतंकियों की लाशों की संख्या पूछने लगा और तो और ये लोग पाकिस्तान को ही शांति का दूत बताने लगे. आपने देखा होगा कि यह अंतर्राष्ट्रीय महा-मिलावट एक सुर में राग अलाप रही है. आज जब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में देश एक हो रहा है तब ये लोग देश को भ्रमित कर इस लड़ाई को कमजोर करना चाहते है पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा.
साथ ही धार में पीएम मोदी ने आज यानी की मंगलवार को शुरू किए गए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की बात भी की. पीएम ने कहा कि आज मैंने पीएम श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत मेहनत से अपनी आजीविका कमाने वाले करीब 42 करोड़ कामकार भाई-बहनों को 60 साल बाद 3,000 रुपये की पेंशन मिलेगी.