नई दिल्ली : आज का दिन कई दुःख भरी ख़बरों के साथ बीता. जहाँ क्रिकेटर सौरभ पंत के एक्सीडेंट से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी के निधन की खबर ने पूरे देश को शोक और चिंता से भर दिया है. माँ को मुखाग्नि देने के कुछ ही घंटे बाद प्रधानमंत्री एक बार […]
नई दिल्ली : आज का दिन कई दुःख भरी ख़बरों के साथ बीता. जहाँ क्रिकेटर सौरभ पंत के एक्सीडेंट से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी के निधन की खबर ने पूरे देश को शोक और चिंता से भर दिया है. माँ को मुखाग्नि देने के कुछ ही घंटे बाद प्रधानमंत्री एक बार फिर अपने काम पर लौटे. हीराबेन का अंतिम संस्कार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हीराबेन मोदी के जाने का दुःख जताया।
सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी थी। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में में हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुई सीएम बनर्जी ने भी मोदी की माँ के निधन पर दुख व्यक्ति किया. उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए कहा- ‘यह दिन आपके लिए तकलीफ भरा है। आपकी मां यानी हमारी भी मां। ईश्वर आपको शक्ति दें कि आप अपना काम जारी रख सकें। मेरा अनुरोध है कि आप कुछ समय आराम भी करें।’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा मोदी की माँ अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. जहां मंगलवार को अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें कफ की शिकायत भी हुई. इसके बाद जब उन्हें आनन-फन्ना में अस्पताल लेकर जाय गया तो उनका इलाज किया गया. इसके कुछ समय बाद ही अस्पताल ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी की माँ की तबियत ठीक हो गई है. लेकिन शुक्रवार सुबह 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ले ली. बता दें, हीराबेन ने इसी साल अपना 100वा जन्मदिन मनाया था.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार