देश-प्रदेश

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: सूरत में बोले PM मोदी- कांग्रेस का अहंकार चरम पर, ये 22 साल पुराना गुजरात नहीं

राजकोटः गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के चुनावी रण में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. भुज, जसदण और अमरेली के धारी के बाद पीएम मोदी इस समय सूरत में जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘कच्छ, राजकोट (जसदण) और अमरेली के बाद अब मैं सूरत पहुंचा हूं. हर जगह मुझे लोगों की बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. मैंने ये भी देखा कि कांग्रेस हार के डर से घबरा रही है और कांग्रेस की विचारधारा का बीजेपी के संकल्प ‘विकास और सुशासन’ से कोई मेल नहीं है.’

PM मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस पार्टी का अहंकार इस समय चरम पर है. उन्होंने जरा भी अंदाजा नहीं है कि वक्त बदल चुका है. पिछले 22 वर्षों में गुजरात पूरी तरह बदल चुका है. यहां समाज अब नहीं बंट सकता क्योंकि अब यहां विकास होता है.’ पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, एक रात में इंदिरा जी ने मोरारजी भाई को कैबिनेट से हटा दिया था. उन्होंने गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे तक नहीं खुलवाए. जब हमारी सरकार बनी तो हमने सबसे पहला काम ये किया कि गरीबों के लिए जनधन योजना शुरू की, जिससे गरीब भी बैंक में प्रवेश कर पाए.’

बताते चलें कि सोमवार को गुजरात चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी की चार रैलियों का आयोजन किया गया था. PM की पहली रैली कच्छ में थी. दूसरी राजकोट (जसदण), तीसरी अमरेली के धारी में और सोमवार की आखिरी रैली सूरत में आयोजित की गई.

गौरतलब है कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी आज गुजरात के दौरे पर है. पीएम मोदी ने भुज में अपनी आज की पहली जनसभा को संबोधित किया. बीजेपी द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को पीएम मोदी की चार रैलियां आयोजित की गईं थीं. पीएम मोदी ने सभी रैलियों में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, गुजरात तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा.

अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘तुम्हारी ये हिम्मत कि गुजरात में आकर मुझपर हमला करो. गुजरात ने मुझे बच्चे की तरह पाला है. मेरे लिए गुजरात आत्मा है और भारत परमात्मा है. गुजरात के बेटे पर हमला करने के लिए जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी.’ अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं जनता का आर्शीवाद लेकर निकला हूं. विपक्ष ने इतना कीचड़ उछाला है कि कमल खिलना आसान हो गया है. आज कीचड़ कमल की ताकत बन गई है और मैं इसके लिए विरोधियों का आभार प्रकट करता हूं.’

कच्छ के मां आशापुरा के मंदिर में पूजा और आरती के बाद भुज में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भुज आने का अवसर मिला. पीएम मोदी ने कहा कि भुज के लोगों से मिले प्यार से अभिभूत हूं. उन्होंने कहा, ‘मैं किसानों को उनकी मेहनत के लिए सलाम करता हूं. विपक्ष ने कीचड़ उछाला है, अब कमल खिलना आसान है. मैंने मां आशापुरा से 182 सीटों का आर्शीवाद लिया है. मैंं गुजरात के कोने-कोने में जनता का आशीर्वाद लेने निकला हूं. हमारे पास विकास है और विपक्ष के पास वंशवाद है.’

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: कच्छ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, आज चार चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

रूस की दहाड़ से चिंता में अमेरिका, कहीं परमाणु हमला न कर दें पुतिन!

सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…

56 seconds ago

रिटायर लोगों के लिए खुशखबरी, दिल्ली मेट्रो दे रही नौकरी

हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…

10 minutes ago

ऐसा क्या हुआ जो विधायक को बनना पड़ा नौकर का ड्राइवर, वीडियो वायरल

धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…

17 minutes ago

अखिलेश यादव बीच मजलिस में पत्रकार पर भड़के, जर्नलिस्ट ने पूछा ऐसा सवाल छूट गये पसीने!

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…

23 minutes ago

रूस पर हमला कर जेलेंस्की ने की बड़ी गलती! अब अपनी जमीन से धोना पड़ेगा हाथ

रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…

37 minutes ago

महाराष्ट्र-झारखंड में BJP ने किया खेला, गिरिराज सिंह ने ठोका दावा, NDA लहराएगा जीत का झंडा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…

58 minutes ago