राजकोटः गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के चुनावी रण में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. भुज, जसदण और अमरेली के धारी के बाद पीएम मोदी इस समय सूरत में जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘कच्छ, राजकोट (जसदण) और अमरेली के बाद अब मैं सूरत पहुंचा हूं. हर जगह मुझे लोगों की बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. मैंने ये भी देखा कि कांग्रेस हार के डर से घबरा रही है और कांग्रेस की विचारधारा का बीजेपी के संकल्प ‘विकास और सुशासन’ से कोई मेल नहीं है.’
PM मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस पार्टी का अहंकार इस समय चरम पर है. उन्होंने जरा भी अंदाजा नहीं है कि वक्त बदल चुका है. पिछले 22 वर्षों में गुजरात पूरी तरह बदल चुका है. यहां समाज अब नहीं बंट सकता क्योंकि अब यहां विकास होता है.’ पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, एक रात में इंदिरा जी ने मोरारजी भाई को कैबिनेट से हटा दिया था. उन्होंने गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे तक नहीं खुलवाए. जब हमारी सरकार बनी तो हमने सबसे पहला काम ये किया कि गरीबों के लिए जनधन योजना शुरू की, जिससे गरीब भी बैंक में प्रवेश कर पाए.’
बताते चलें कि सोमवार को गुजरात चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी की चार रैलियों का आयोजन किया गया था. PM की पहली रैली कच्छ में थी. दूसरी राजकोट (जसदण), तीसरी अमरेली के धारी में और सोमवार की आखिरी रैली सूरत में आयोजित की गई.
गौरतलब है कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी आज गुजरात के दौरे पर है. पीएम मोदी ने भुज में अपनी आज की पहली जनसभा को संबोधित किया. बीजेपी द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को पीएम मोदी की चार रैलियां आयोजित की गईं थीं. पीएम मोदी ने सभी रैलियों में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, गुजरात तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा.
अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘तुम्हारी ये हिम्मत कि गुजरात में आकर मुझपर हमला करो. गुजरात ने मुझे बच्चे की तरह पाला है. मेरे लिए गुजरात आत्मा है और भारत परमात्मा है. गुजरात के बेटे पर हमला करने के लिए जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी.’ अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं जनता का आर्शीवाद लेकर निकला हूं. विपक्ष ने इतना कीचड़ उछाला है कि कमल खिलना आसान हो गया है. आज कीचड़ कमल की ताकत बन गई है और मैं इसके लिए विरोधियों का आभार प्रकट करता हूं.’
कच्छ के मां आशापुरा के मंदिर में पूजा और आरती के बाद भुज में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भुज आने का अवसर मिला. पीएम मोदी ने कहा कि भुज के लोगों से मिले प्यार से अभिभूत हूं. उन्होंने कहा, ‘मैं किसानों को उनकी मेहनत के लिए सलाम करता हूं. विपक्ष ने कीचड़ उछाला है, अब कमल खिलना आसान है. मैंने मां आशापुरा से 182 सीटों का आर्शीवाद लिया है. मैंं गुजरात के कोने-कोने में जनता का आशीर्वाद लेने निकला हूं. हमारे पास विकास है और विपक्ष के पास वंशवाद है.’
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: कच्छ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, आज चार चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…