PM Modi Mann Ki Baat 2017: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ की 10 प्रमुख बातें

प्रPM Modi Mann Ki Baat 2017: नरेंद्र मोदी ने रविवार को यानी आज 39वीं बार देशवासियों से ‘मन की बात’ की. पीएम मोदी का यह 2017 का आखिरी रेडियो कार्यक्रम है.’मन की बात’ कार्यक्रम में में देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी.

Advertisement
PM Modi Mann Ki Baat 2017: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ की 10 प्रमुख बातें

Aanchal Pandey

  • December 31, 2017 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: PM Modi Mann Ki Baat 2017, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यानी आज 39वीं बार देशवासियों से ‘मन की बात’ की. पीएम मोदी का यह 2017 का आखिरी रेडियो कार्यक्रम है.’मन की बात’ कार्यक्रम में में देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सब नए साल में नए उत्साह और ऊर्जा के साथ प्रवेश करें. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कई गंभीर मुद्दों पर बात की. गणतंत्र दिवस के अलावा कई प्रमुख त्योहारों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने साल का आखिरी संबोधन समाप्त किया. आइये जानते हैं पीएम मोदी ने इस बार किन-किन मुद्दों को लेकर मन की बात की.

PM मोदी की ‘मन की बात’ की 10 प्रमुख बातें

1.प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि उत्साह से भरा व्यक्ति अत्यन्त बलशाली होता है.

2. PM मोदी ने कहा कि मेरा विश्वास है कि हमारे ऊर्जावान युवाओं के कौशल और ताकत से ही ‘न्यू इंडिया’ का सपना सच होगा.

3. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 26 जनवरी हमारे लिए एक ऐतिहासिक-पर्व है. इस वर्ष 26 जनवरी 2018 का दिन, विशेष रूप से याद रखा जाएगा क्योंकि इस वर्ष गणतंत्र-दिवस समारोह में सभी दस आसियान देशों के नेता मुख्य-अतिथि के रूप में भारत आएंगे.

4. पीएम मोदी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के स्तर की उपलब्धियों का आकलन करने के लिए आगामी 4 जनवरी से 10 मार्च 2018 के बीच दुनिया का सबसे बड़ा सर्वे ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2018’ किया जाएगा.

5. पीएम मोदी ने कहा कि क्या हम हर जिले में एक मॉक पार्लियामेंट बना सकते हैं. जहां, 18 से 25 साल के युवा मिल बैठ कर न्यू इंडिया पर मंथन करें. नए रास्ते खोजें. योजनाएं बनाएं कि कैसे हम हमारे संकल्पों को 2022 से पहले सिद्ध करेंगे.

6. पीएम मोदी ने कहा कि समय की मांग है कि हम 21वीं सदी के भारत के लिए विकास , प्रगति का जनआंदोलन का आयोजन करें.

7. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि उत्साह से भरा व्यक्ति अत्यन्त बलशाली होता है. सकारात्मक और उत्साह से भरे व्यक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं.

8. पीएम मोदी ने कहा कि एक लंबे समय के बाद मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी मिली, वे काफी लंबे समय से इसे सह रही थी.

9. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वोट की शक्ति लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है.

10. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा स्वच्छता केवल सरकार करे ऐसा नहीं है, यह नागरिकों की भी जिम्मेदारी है.

विश्व हिंदू परिषद में नहीं चला संघ और मोदी का दांव, प्रवीण तोगड़िया फिर अध्यक्ष

2017 के मन की बात के आखिरी एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी का न्यू इंडिया पर रहा फोकस

Tags

Advertisement