Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Prime Minister Mudra Yojna: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का कैसे लें लाभ, कितना लोन देती है बैंक और कैसे शुरू कर सकते हैं खुद का कारोबार

Prime Minister Mudra Yojna: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का कैसे लें लाभ, कितना लोन देती है बैंक और कैसे शुरू कर सकते हैं खुद का कारोबार

Prime Minister Mudra Yojna: लोग अपना छोटा कारोबार शुरू तो करना चाहते थे, लेकिन बैंक से लोन लेने में असहज महसूस करते थे. मोदी सरकार ने खुद का काम शुरू करने में आने वाली पैसों की समस्या का हल प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के रूप में लोगों को दिया है. इस खबर में पढ़ें आखिर क्या है मुद्रा योजना और आप कैसे ले सकते हैं इसका लाभ...

Advertisement
Prime Minister Mudra Yojna: what is pradhan mantri mudra loan yojna scheme how to fill form and get benefit of PMMY
  • May 18, 2019 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने मुद्रा योजना ऐसे लोगों के लिए शुरू की है, जो लोग खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोगों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. साथ ही इसमें किसी गारंटी की जरूरत भी नहीं पड़ती है. प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत 08 अप्रैल 2015 में हुई थी. इस योजना के दो मुख्य उद्देश्य हैं. पहला यह है कि लोगों को स्वरोजगार के लिए लोन देना और दूसरा- छोटे व्यवसाय के जरिये रोजगार के नए अवसर देना.

कैसे ले सकते हैं मुद्रा योजना का लाभ
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना PMMY का लाभ लेने के लिए सरकारी बैंक या किसी अन्य बैंक या फिर वित्तीय संस्थान में आवेदन करना होता है जो मुद्रा लोन देता हो. लोन का आवेदन करते समय आपके पास अपने कारोबार की पूरी जानकारी, कैसे शुरू करेंगे, कारोबार की आगे की तक की प्लानिंग समेत अन्य कागजात देने होंगे. इसके बाद बैंक मैनेजर आपसे आपकेकामकाज के बारे में बात करेगा और उसी के आधार पर आपको लोन दिया जाएगा.

MUDRA– माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट रिफाइनेंस एजेंसी.

मुद्रा योजना में कितने तरह के लोन मिलते हैं
प्रधानमंत्री मुद्रा योजन का तहत बैंक आपको तीन तरह के लोन उपलब्ध कराता है.

  1. शिशु लोन– शिशु लोन के अंतर्गत 50,000 रुपये तक का कर्ज दिया जाता है.
  2. किशोर लोन– किशोर लोन के तहत रकम 50,000 हजार से बढ़कर 5 लाख रुपये तक हो जाती है.
  3. तरुण लोन– इसके तहत कर्ज की राशि की सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी जाती है.

 

मुद्रा बैंक योजना के क्या हैं फायदे

  • मुद्रा योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस योजना के तहत बिना गारंटी के लोगों को लोन उपलब्ध कराया जाता है.
  • लोन को चुकाने के लिए पांच साल तक का समय बढ़ायाजा सकता है.
  • इस योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर तय नहीं की गई हैं. अलग-अलग मुद्रा बैंक अपने हिसाब से ब्याज दर तय करते हैं. वैसे सामान्यता न्यूनतम ब्याज दर 12% होती है.
  • मुद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है.

 

लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज हैं जरूरी

  • सबसे पहले लोन लेने वाले व्यक्ति को पहचान के लिए अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड देना होगा.
  • अगर आप अनुसूचित जाति, जनजाति या पिछड़ा वर्ग से हैं तो आपको इसके लिए जाति प्रमाणपत्र भी देना आवश्यक है.
  • इसके साथ ही व्यापार किस तरह का है, लोन की राशि आदि भी देना होगा. निवास प्रमाण पत्र देना होगा.
  • आपकी 06 महीने से कम पुरानी फोटो की जरूरत पड़ेगी.
  • व्यापार में किस तरह की मशीनों की जरूरत पड़ने वाली है, उनकी कीमत की जानकारी देनी होगी.
  • इसके साथ ही कहां से इन मशीनों को खरीदेंगे आदि की जानकारी आपको बैंक में देनी होगी.

ध्यान दें- अंतिम रूप से लोन लेने के लिए पूरी जानकारी के लिए आपको अपने बैंक शाखा से संपर्क करना होगा. क्योंकि लोन देने वाला बैंक अपने हिसाब से इसमें परिवर्तन कर सकते हैं.

क्या होता है मुद्रा कार्ड
मुद्रा बैंक लोन लेने वाले लोगों को मुद्रा कार्ड देती है. यह मुद्रा कार्ड डेबिट कार्ड की तरह ही होता है. इस कार्ड का उपयोग मुद्रा लोन लेने वाला व्यक्ति जरूरत पड़ने पर सकता है. व्यक्ति मुद्रा कार्ड से 10% तक की राशि को खर्च कर सकता है.

इस योजना में मुख्यता महिलाओं पर फोकस किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस योजना का लाभ लेने वाले 04 लोगों में 03 महिलाएं हैं. PMMY की वेबसाइट www.mudra.org.in के मुताबिक 23 मार्च 2018 तक मुद्रा योजना के तहत 228144 करोड़ रुपये लोन के रूप में मंजूर किये जा चुके हैं. मोदी सरकार ने 23 मार्च 2019 तक 220596 करोड़ रुपये तक का लोन बांट चुकी है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के बारे में आपको किसी तरह की जानकारी चाहुए तो आप वेबसाइट www.mudra.org.in पर जा सकते हैं.

UDAN Yojna scheme in India: क्या है उड़ान योजना, कैसे हवाई चप्पल पहना आम नागरिक भी कर सकता है हवाई सफर

Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana DDU GJY: क्या है दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ, पढ़ें DDU GJY के बारे में पूरी जानकारी

 

Tags

Advertisement