नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानि आज महाराष्ट्र के पालघर में करीब 76000 करोड़ रुपये की लागत वाली वधावन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखेंगे. वह लगभग 1560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. 1. महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे PM मोदी प्रधानमंत्री मोदी 30 अगस्त यानि आज सुबह […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानि आज महाराष्ट्र के पालघर में करीब 76000 करोड़ रुपये की लागत वाली वधावन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखेंगे. वह लगभग 1560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी 30 अगस्त यानि आज सुबह करीब 11 बजे मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे वह पालघर के सिडको ग्राउंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के बीच अब गुजरात में चक्रवात का खतरा मंडराने लगा है. कुछ दिन पहले बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरा दबाव बना था, जो वेलमार्क निम्न दबाव में बदल गया है। जो भुज से 60 किमी दूर और कराची (पाकिस्तान) से 270 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में स्थित है। 30 अगस्त तक इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार को दिन में बारिश का अनुमान है. IMD ने शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.
आज भारत को पैरालंपिक में कुल 6 मेडल मिल सकते हैं, जिनमें से 5 गोल्ड हो सकते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आज भारत की पदक तालिका कहां तक पहुंचती है.
सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने एक बार फिर सरकारी खजाने में बड़ा योगदान दिया है। इस बार एलआईसी ने सरकार को 3,662 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया है. यह भुगतान लाभांश के रूप में किया गया है, जिसका चेक निर्मला सीतारमण को सौंपा गया.
Also read….
अब होगा धड़ाधड़ काम, PM मोदी ने मंत्रियों को दी परफॉर्म, रिफॉर्म और ट्रांसफार्म की पॉलिटिकल डोज