PM Modi US Visit: अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अपने अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करने जा रहे हैं. अमेरिका ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करना हमारे लिए सम्मान […]

Advertisement
PM Modi US Visit: अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Riya Kumari

  • June 2, 2023 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अपने अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करने जा रहे हैं. अमेरिका ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करना हमारे लिए सम्मान की बात है.

इन मुद्दों पर करेंगे बात

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया है. इसी कड़ी में यूनाइटेड स्टेट्स हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और यूनाइटेड स्टेट्स सीनेट की ओर से एक संयुक्त बयान जारी किया गया है. इस बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी को अमेरिकी संसद को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करना हमारे लिए गर्व की बात होगी. दोनों देशों के बीच इससे साझेदारी लगातार बढ़ रही है. इस दौरान भारत के भविष्य के लिए पीएम मोदी अपना दृष्टिकोण भी साझा करेंगे. साथ ही संबोधन के दौरान पीएम मोदी दोनों देशों के सामने आने वाली वैश्विक चुनौतियों पर भी बातचीत करेंगे.

राहुल गांधी का अमेरिका दौरा

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व संसद राहुल गांधी भी इस समय अपने अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान वह अमेरिका में कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं और धड़ाधड़ बयान दे रहे हैं. इस बीच उनके कई बयान विवादों में भी हैं जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री उनपर लगातार निशाना साध रहे हैं. हालांकि पहले भी राहुल गांधी का विदेश दौरा काफी चर्चा में रहा है.

बीते दिनों उन्होंने अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान भारत में लोकतंत्र को लेकर विवादित बयां दिया था. उस समय उन्होंने प्रवासी भारतियों को बात करते हुए कहा था कि देश में बोलने की आज़ादी नहीं है. उस समय भी राहुल गांधी के इस बयान पर माफ़ी की मांग उठी थी. एक बार फिर राहुल गांधी के बयान को लेकर माफ़ी मांगने की मांग उठाई जा रही है. बहरहाल इस समय कांग्रेस नेता अपने अमेरिका दौरे पर हैं और अमेरिका में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी ले रहे हैं. अपने अमेरिका दौरे के दौरान उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई जैसे कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल भी उठाए हैं.

राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं

Advertisement