नई दिल्ली: होली आने से पहले ही केंद्र सरकार ने देश के लिए 8 करोड़ से अधिक किसानों को तोहफा दिया है. आज यानी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी है. ये राशि डीबीटी माध्यम से किसानों के खाते में भेजी जाएगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री […]
नई दिल्ली: होली आने से पहले ही केंद्र सरकार ने देश के लिए 8 करोड़ से अधिक किसानों को तोहफा दिया है. आज यानी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी है. ये राशि डीबीटी माध्यम से किसानों के खाते में भेजी जाएगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है. इस राशि से खेती किसानी करने वाले लोगों को आर्थिक सहायता मिलती है.
आज (27 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी की है. http://pmkisan.gov.in पर विजिट कर किसान फार्मर विकल्प पर जाकर अपने भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं. बता दें, पिछले साल मई और अक्टूबर में इस योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्त का ऐलान किया गया था. तभी से किसान 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी कड़ी में आज देश के आठ करोड़ से ज़्यादा किसानों के खातों में कुल 16,800 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जमा की गई है.
यदि आप भी पीएम किसान योजना के पात्र हैं लेकिन आपके खाते में 2 हजार रुपये की राशि नहीं पहुंची है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. आप सरकार द्वारा जारी किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर संपर्क कर इसकी शिकायत कर सकते हैं. बहरहाल पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी हो गई है लेकिन किसानों को धैर्य रखने का निर्देश दिया गया है. दरअसल नेटवर्क की दिक्कतों के कारण कनेक्टिविटी खराब होने की वजह से कई बार डाटा देर से अपडेट होता है. ऐसे में जरूरी है कि किसान धैर्य बनाए रखें.
बता दें, बेलगावी में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ साल 2014 में जब हम सत्ता में आए थे, कृषि बजट 25,000 करोड़ रुपए का था, अब यह 1,25,000 करोड़ रुपए से अधिक का है. बढ़ा हुआ कृषि बजट बताता है कि भाजपा सरकार किसानों की मदद के लिए कितनी गंभीर और सक्रिय है.’
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद