प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस लड़ाकू विमान में भरी उड़ान, बेंगलुरु में एचएएल फैसिलिटी का किया दौरा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. इतना ही नहीं, उन्होंने बेंगलुरु के हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड फैसिलिटी का दौरा भी किया. बता दें कि हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा एक हल्का एवं कई तरह की भूमिकाओं वाला जेट लड़ाकू विमान है। आपको बता दें कि रक्षा […]

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस लड़ाकू विमान में भरी उड़ान, बेंगलुरु में एचएएल फैसिलिटी का किया दौरा

Deonandan Mandal

  • November 25, 2023 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. इतना ही नहीं, उन्होंने बेंगलुरु के हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड फैसिलिटी का दौरा भी किया. बता दें कि हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा एक हल्का एवं कई तरह की भूमिकाओं वाला जेट लड़ाकू विमान है।

आपको बता दें कि रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन पर मोदी सरकार लगातार जोर देते रहती है. उन्होंने इस बात को हमेशा रेखांकित किया है कि उनकी सरकार कैसे भारत में रक्षा उपकरणों के विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा दिया है।

एचएएल से समझौता किया था जीई एयरोस्पेस

हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में कई देशों ने रुचि दिखाई है और अमेरिकी रक्षा दिग्गज जीई एयरोस्पेस ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान एमके-2-तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन का उत्पादन करने के लिए हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ एक समझौता किया था. इसी साल अप्रैल महीने में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि वित्त वर्ष 2022-2023 में भारत का रक्षा निर्यात 15,920 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा था कि यह देश के लिए बहुत उल्लेखनीय उपलब्धि है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement