नई दिल्ली: बांग्लादेश में हुए आम चुनाव में सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग ने एक बार फिर से बड़ी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना को 5 वर्ष का एक और कार्यकाल मिल गया है. चुनावी नतीजों में बांग्लादेश अवामी लीग को मिली जीत पर दुनिया भर के नेता शेख हसीना को बधाई दे रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हसीना को बधाई दी है. पीएम मोदी ने फोन कर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को चुनाव में मिली बंपर जीत पर बधाई दी है.
इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुनाव जीतने के बाद भारत को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि भारत बांग्लादेश का बहुत अच्छा दोस्त है. भारत ने 1971 और 1975 में हमारा काफी समर्थन किया था. हम भारत को अपना सच्चा पड़ोसी मानते हैं. हसीना ने आगे कहा कि मैं वास्तव में इस बात की बहुत सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे रिश्ते अद्भुत हैं.
बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को 5वीं बार कार्यकाल हासिल किया है. उनकी पार्टी अवामी लीग ने मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) एवं उसके सहयोगियों के बहिष्कार के बीच हुए चुनावों में दो-तिहाई सीट पर जीत दर्ज की. वहीं, गोपालगंज-3 संसदीय सीट पर फिर से हसीना ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्हें 2,49,965 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एम निजाम उद्दीन लश्कर को 469 वोट ही मिले. बांग्लादेश में साल 2009 से हसीना के हाथों में सत्ता है.
बांग्लादेश: आम चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर विपक्ष ने किया देशव्यापी हड़ताल का आह्वान
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…