PM Kisan Yojana : जल्द पूरा कर लें ये अपडेट, वरना नहीं आएगी 12वी क़िस्त

नई दिल्ली : देश के ग्रामीण क्षेत्रों में खेती-किसानी कर रहे लोगों के लिए आय का सबसे बड़ा स्रोत उनकी फसल ही होती है. ये फसल उनका ही नहीं बल्कि देश के हर व्यक्ति का घर चलाती है. देश की अधिकांश अर्थव्यवस्था भी काफी हद तक कृषि पर ही निर्भर है. बावजूद इसके किसानों का जीवनस्तर क्या है इसकी सच्चाई सब जानते हैं. ऐसे में किसानों का जीवन और उनकी आय बेहतर हो सके इसके लिए सरकार की तरफ से कई सारी योजनाएं लाइ जाती हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी इन्हीं में से एक है.

करवा ले ई-केवाईसी

इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपये मिलते हैं. तीन किस्तों में ये राशि किसानों को दो-दो हजार रुपये करके सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाती है. फिलहाल, 11 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी हैं, अब किसान इस साल बेसब्री से 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में वो किसान जिन्होंने अब तक अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है उन्हें सरकार ने एक और मौका दिया है. एक और मौका देते हुए सरकार ने इसकी आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है. इसका मतलब ये है कि ई-केवाईसी कराने के लिए किसानों के पास सिर्फ 4 दिन का मौका है. लेकिन अगर इस तारीख से पहले किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करावाई तो वे 12वीं किस्त का पैसा नहीं ले पाएंगे.

कैसे कराएं ई-केवाईसी?

– पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
– फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें.
– नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा.
– ओटीपी सब्मिट करें.
– आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा.

समस्याओं के लिए यहां करें संपर्क

अगर आपको ई-केवाईसी करने में कोई परेशानी होती है तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी संपर्क किया जा सकता है. वहीं, किसान pmkisan-ict@gov.in पर मेल करके भी अपनी समस्या का समाधान हासिल कर सकते हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

10 Crore PM Kisan Yojana12th Installment of pm kisan yojana21000 Crore Rupees Transfer to Farmers31 auguste kyc date extendedPM Kisanpm kisan newsPM Kisan yojanaPM Kisan Yojana 12th Installmentpm kisan yojana helpline numberPM Kisan Yojana latest newsPM Kisan Yojana Rs 2000PM Kisan Yojana updatePradhanmantri Kisan Samman Nidhi YojanaPrime minister kisan yojana new update for E KYV
विज्ञापन