Advertisement

तीसरी बार बढ़े Amool Doodh के दाम, इसी साल हुआ 6 रुपए महंगा

नई दिल्ली : दिवाली से पहल ही आम आदमी की जेब को तगड़ा झटका लगने वाला है. जहां अमूल डेयरी ने के बार फिर अपने दूध की कीमतों में इजाफा किया है.शनिवार को कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रूपए प्रति लीटर इज़ाफ़ा कर दिया है. अब अमूल के फुल क्रीम दूध की कीमत […]

Advertisement
तीसरी बार बढ़े Amool Doodh के दाम, इसी साल हुआ 6 रुपए महंगा
  • October 15, 2022 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिवाली से पहल ही आम आदमी की जेब को तगड़ा झटका लगने वाला है. जहां अमूल डेयरी ने के बार फिर अपने दूध की कीमतों में इजाफा किया है.शनिवार को कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रूपए प्रति लीटर इज़ाफ़ा कर दिया है. अब अमूल के फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर होने वाली है.

इतना महंगा हुआ दूध

बता दें, इस साल ये तीसरी बार है जब दूध कंपनियों ने अपने दूध के दाम बढ़ाए हैं. इस कारण आम लोगों की ‘थालीनॉमिक्स’ बिगड़ सकती है. इसका कारण देश की खुदरा महंगाई दर भी है जो पहले से ही सात फीसद से ऊपर बनी हुई है. अमूल दूध के दामों कि इस अचानक बढ़ोतरी से लोगों को शनिवार सुबह खरीददारी के समय कीमतों में दिक्कत का भी सामना करना पड़ा. इससे पहले इसी साल अगस्त और मार्च के महीने में अमूल ने अपने दूध को लेकर दाम बढ़ाए थे. उस समय कंपनी ने बढ़ती लागत का हवाला दिया था.

 

ये है वजह

अमूल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी की मानें तो देश के कुछ हिस्सों में अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर दाम बड़े हैं. इस बढ़ोतरी की वजह फैट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी है. हालांकि गुजरात में ये बढ़ोतरी नहीं हुई है. इससे पहले अगस्त में इसकी वजह ऑपरेशन और प्रोडक्शन में बढ़ी लागत बताई गई थी. कंपनी ने बताया था कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अकेले पशु आहार की लागत लगभग 20% तक बढ़ गई है.

इसके अलावा इसी साल मार्च महीने में भी अमूल ने दामों में इज़ाफ़ा किया था. जहां दूध सीधा दो रुपये लीटर महंगा हुआ था. इसके पीछे की वजह कंपनी ने डेयरी के बढ़ते ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट को बताया था. अब तक अमूल अपने दूध की कीमतों में कुल छह रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर चुका है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement