नई दिल्ली. Delhi Corona राजधानी दिल्ली में सरकार ने कोरोना की रफ़्तार को देखते हुए आज प्रदेश में RT-PCR टेस्ट के दाम घटा दिए है. अब दिल्ली के सभी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में RT-PCR टेस्ट के लिए 500 की बजाय 300 रुपए लिए जाएंगे। वहीँ होम-कलेक्शन सैंपल लेने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की फीस 500 रुपये होगी, जो पहले 700 रुपए थी. इसके साथ ही दिल्ली में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 100 रुपये निर्धारित की गई है.
24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 12,306 नए मामले सामने आए हैं जबकि 18,815 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. राजधानी में हैरानी वाली बात तो ये है कि बीते 24 घंटों में कोरोना से 41 मौतें हुई हैं, जो अन्य राज्यों की तुलना में ज़्यादा है. प्रदेश में आज आए मुकाबलों के बाद कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 21 फीसदी पहुंच गया है, जो पहले की तुलना में कम है.
बता दें दिल्ली के साथ- साथ झारखण्ड सरकार ने भी कोरोना के खिलाफ टेस्टिंग प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए RT-PCR टेस्ट के दाम घटाए है. सरकार के नए आदेश के मुताबिक सभी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में RT-PCR टेस्ट के लिए 400 की बजाय 300 रुपए लिए जाएंगे। वहीँ होम-कलेक्शन सैंपल लेने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की फीस 400 रुपये होगी। इसके साथ ही सरकार ने रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 50 रुपये निर्धारित की है.
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…