नई दिल्ली। पीएम मोदी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के तीसरे संस्करण का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना उस पर हमला बोला है. मोदी ने पिछली सरकारों पर खेलों को बढ़ावा नहीं देने का आरोप लगाया है.
पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर हमला करते हुए बोला कि, ‘ कॉमनवेल्थ गेम्स के समय जो घोटाला हुआ, वो पिछली सरकारों का खेलों के प्रति रवैयों का जीता-जागता सबूत है. जो खेल प्रतियोगिता विश्व में देश के नाम का धाक जमाने के काम आती है, उसी में घोटाले किए गए. ‘
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘पंचायत युवा खेल अभियान के नाम से गांव के बच्चों के लिए एक योजना चलती थी, जिसको बाद में नाम बदलकर राजीव गांधी खेल अभियान कर दिया गया. इस योजना में बस नाम बदलने पर ही जोर दिया गया.’
गौरतलब है कि यूपी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 25 मई से 3 जून तक आयोजित हो रहा है. इसके अंतर्गत प्रतियोगिताएं वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर और गौतम बुद्ध नगर में आयोजित हो रही हैं. इस बड़े प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में से 4750 से अधिक एथलिट भाग ले रहे हैं. ये खिलाड़ी आपस में 21 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. खेलो इंडिया गेम्स का समापन तीन जून को वाराणसी में होगा.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी
जामा मस्जिद का यह सर्वे 19 नवंबर 2023 को संभल की स्थानीय अदालत के आदेश…
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…